घनसाली. स्व. इंद्रमणि बडोनी की जन्मस्थली टिहरी जिले में मौसम का पारा भले सर्द हो लेकिन क्षेत्र दल उक्रांद में युवाओं के जुड़ने से राजनीतिक पारा गर्म है. घनसाली क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं का रुख एक बार उक्रांद की ओर मुड़ रहा है और पार्टी ऐसे युवाओं को लगातार विभिन्न दायित्व देकर नियुक्ति पत्र दे रही है.
इसी कड़ी में कल युवा प्रकोष्ट घनसाली, अध्यक्ष पद पर युवा नेता रामसिंह राणा को नियुक्त किया गया. राणा को यह नियुक्ति पत्र केंद्रीय कार्यालय देहरादून में पार्टी के नेताओं ने सौंपा. राम राणा ने अध्यक्ष पद लेने के बाद कहा कि हम शीघ्र UKD के आला नेताओं के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
राम राणा ने कहा कि घनसाली में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवा प्रकोष्ट के सभी कार्यकर्ता जिला भ्रमण की रूपरेखा बताएंगे. युवा प्रकोष्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में मजबूती के साथ उक्रांद को मजबूत करने के लिये काम करेंगे. राणा ने कहा कि बहुत जल्द महिला टीम का भी गठन होगा.
राम राणा ने कहा कि घनसाली विधानसभा में स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी जन्मभूमि में ही उनकी टीम का गठन होगा और स्व. बडोनी जी के सपनों को उक्रांद साकार करेगी. राणा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मसलों पर उक्रांद जनता की आवाज उठाएगी. राणा ने कहा कि अब समय आ चुका है कि स्व. बडोनी जी की जन्मस्थली घनसाली में पार्टी को पुनर्जीवित किया जाए.
राणा ने कहा कि इन 19 सालों में यहां स्व. बडोनी जी के नाम पर एक स्कूल, सड़क या सरकारी अस्पताल का नाम तक नहीं रखा गया है, यहां तक कि खतलिंग को पांचवां धाम बनाने की स्व. बडोनी जी की संकल्पना पर भी कुछ खास नहीं हो पाया. राणा ने कहा कि अब खतलिंग महायात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी भी UKD ही लेगी.