भायंदर. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (रजि.) द्वारा मीरा भायंदर में 07 दिसंबर से 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
उत्तरांचल मित्र मंडल का 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव श्री आनंद दिघे महानगरपालिका मैदान, एसएन कालेज के सामने व हनुमान मंदिर के पास, नवघर रोड भायंदर (पूर्व) में 17 दिसंबर तक चलेगा, जबकि 18 दिसम्बर को समापन समारोह उत्तराखण्डी सांस्कृतिक संध्या के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जाने माने उत्तराखंडी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे.
उत्तरांचल मित्र मंडल पिछले कई सालों से रामलीला का शानदार मंचन मुंबई में करता आ रहा है, लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालों में आयोजन नहीं हो सका. दो साल बाद इस बार के आयोजन को लेकर आयोजकों में भारी उत्साह है. मुंबई के उपनगरों की रामलीलाओं में सबसे लोकप्रिय रामलीला मानी जाने वाले उत्तरांचल मित्र मंडल के रामलीला महोत्सव में सनातनी सभ्यता के प्रतीक भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं को क्रमबद्ध तरीके से उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा.
मुंबई के रामलीला के इतिहास की बात करें तो मुंबई महानगर के उपनगरों में सबसे पहले राम लीला मंचन करने का श्रेय उत्तराखंडियों को है. इसी सनातनी परंपरा और उत्तराखंड के गौरव के परचम को मीरा भायंदर मित्र मंडल के आधार स्तंभ श्री शंकर रावत, श्री हयात सिंह राजपूत, श्री नरेंद्र राजपूत, श्री विक्रम नेगी ने समाज के लोगों की भावनाओं को समझते हुए और अपने पूर्वजों की इस परंपरा को फिर से जीवित करने हेतु 2016 में संकल्प लिया और आधुनिक साज सज्जा, कुशल निर्देशन, संचालन के साथ रामलीला को और भी भव्य बनाकर प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया.
14 वर्षों तक लगातार रामलीला मंचित करने के गौरवशाली इतिहास के इस संकल्प को उत्तरांचल मित्र मण्डल भायंदर के वर्तमान पदाधिकारी श्री अर्जुन रावत (अध्यक्ष ), श्री सुरेंद्र भट्ट (महासचिव ), श्रीमती लक्ष्मी रावत (कार्यकारी अध्यक्षा), श्री प्रदीप रावत (कोषाध्यक्ष ), मण्डल के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त कार्यकारिणी आगे बढ़ा रही है. जिसमें कोरोना व्यवधान के बाद इस साल 2022 पुनः रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
भायंदर की इस रामलीला को न केवल उत्तराखंडी समाज, बल्कि अन्य समाज के लोगों द्वारा भी बहुत सराहा गया है. मंडल के पधाधिकारी श्री प्रदीप रावत ने बताया कि इस लीला की विशेषता यह है कि इस लीला के मंचन में कोई भी पात्र नियमित (प्रोफेशनल) नहीं है, बल्कि महानगर में रहने वाली उत्तराखंडी गृहणियां बहनें एवं नौकरी पेशा से जुड़े हमारे उत्तराखंडी भाई हैं, जो गांव की रामलीलाओं की याद ताजा करते हुए चार महीने पूर्व से ही पूर्वाभ्यास करते हैं.
उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर की रामलीला का संचालन लोकप्रिय मंच उद्घोषक श्री धनंजय रावत जी करेंगे. जबकि वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अनिल भट्ट रामलीला का निर्देशन करेंगे, वहीं सहायक निर्देशक के रूप में श्री जयसिंह गुसाईं जी और श्री प्रमोद नेगी जी सहयोग करेंगे. श्री हरीश नेगी के कंधों पर मंच निर्देशन का जिम्मा सौंपा गया है. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर ने सभी से रामलीला महोत्सव को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की है.