देहरादून. कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राज्य में धन की कोई कमी न हो, राज्य के समाजसेवी व उद्योगपति सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ खड़े हैं. कोरोना का मुकाबला करने, गरीबों की मदद और राज्य की आर्थिक सेहत ठीक रखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में धन देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
इसी कड़ी में कल टिहरी के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व गुनसोला पावर जेनरेशन के प्रबंध निदेशक इंजीनियर श्री रतनसिंह गुनसोला जी ने राज्य के गरीब, असहाय व संक्रमित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए का चेक माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत जी को सौंपा है.
आपदा की इस घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री जी ने श्री रतनसिंह गुनसोला जी द्वारा दी गई इस मदद के लिए आभार जताया है. राज्य में लाकडाउन के कारण खानेपीने की समस्या से जूझ रहे गरीब लोगों के लिए भी श्री रतनसिंह गुनसोला जी के सुपुत्र इंजीनियर राजेश गुनसोला व पुत्रवधू कंचन गुनसोला भी गरीब लोगों को राशन आदि देकर मदद कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी को 10 लाख रुपए का चेक भेंट करने के अवसर पर श्रीमती सुशीला गुनसोला और गुनसोला पावर जनरेशन के उपाध्यक्ष इंजीनियर राजेश गुनसोला भी उपस्थित रहे.