रूद्रप्रयाग. लाकडाउन के दौरान ग्राहकों को लूटने वाले दुकानदारों पर नकेल कसी गई है. रूद्रप्रयाग में सब्जी बिक्रेताओं द्वारा मनमाने दोमों से अब राहत भरी खबर है. लगातार सब्जियों के मूल्य में मानमाने दामों की शिकायतों पर गौर करते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कड़ा एक्शन लिया है. जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी रूद्रप्रयाग बचन सिंह रावत ने सब्जियों के दामों की सूची की जारी. अब कोई भी दुकान सब्जियों के दाम में ओवररेट नहीं ले सकेगा.
रेशनिंग अधिकारी ने आदेश में लिखा है कि जारी मूल्य दरों से अधिक वसूलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा. विदित है कि रूद्रप्रयाग जिले में कई स्थानों पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा बाजार मूल्य से अधिक दामों पर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा था. जिसकी लगातार लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और अब सब्जियों का विक्रय मूल्य की सूची जारी की गई है.
जिसमें आलू 25 रूपये,
प्याज 40 रूपये,
टमाटर 40 रूपये,
भिण्डी 80 रूपये,
फूल गोभी 30 रूपये,
लौंकी 40 रूपये,
शिमला मिर्च 60 रूपये आदि प्रति किलो का मूल्य निर्धारित किया गया है.
रेशनिंग अधिकारी अधिकारी बचन सिंह रावत ने निर्धारित मूल्यों की सूची जारी करने के साथ ही ज्यादा मात्रा में सब्जियों का स्टोर करने वाले उपभोक्ताओं पर भी लगाम लगाने के लिए दुकानदारों को दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब प्रति उपभोक्ता को 02 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो टमाटर, 2 किलो गोभी, यानी कुल 6 किलो सब्जी से ज्यादा नही मिलेगी.