हल्द्वानी. जनपद के सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरित किये जा रहे खाद्यान के वितरण में मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई. जानकारी देते हुये श्री बर्मन ने बताया कि टीम द्वारा बिमला देवी सस्ता गल्ला विक्रेता देवला तल्ला, राजू आर्य नवाडखेडा, बहादुर सिह बोरा बडी मुखानी, प्रेम सिह कुसुमखेडा, आनन्द राम उजाला नगर, रुद्रमणी काण्डपाल गौजाजाली की दुकानों में आकस्मिक छापेमारी की.
अधिक दर पर खाद्यान बेचने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित
छापेमारी मे बहादुर सिह बोरा, प्रेम सिह व आनन्द राम की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमानुसार पाया गया. जबकि बिमला देवी देवला तल्ला की दुकान के सम्मुख रेट एवं स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित ना करने पर विक्रेता की एक हजार रूपये की जमानत धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करने के आदेश डीएम सविन बंसल ने दिये. इसके साथ ही राजू आर्य नवाड खेडा की दुकान का निरीक्षण करने पर दुकान के अभिलेखों में खाद्यान का अंकन नियमानुसार नहीं पाया गया तथा उपभोक्ताओं को अधिक दर पर खाद्यान वितरण करना पाया गया तथा दुकान पर भौतिक स्टाक की मात्रा कम प्राप्त होने पर सम्बन्धित विक्रेता की दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई. इस दुकान से सम्बन्धित कार्ड धारकों एवं उपभोक्ताओं को निकटवर्ती सस्ता गल्ला विक्रेता बिमला देवी से सम्बद्ध कर दिया गया है.
इसी प्रकार रुद्रमणी कांडपाल गौजाजाली की दुकान निरीक्षण करने वाली टीम को लॉक डाउन के चलते बन्द मिली. साथ ही कम खाद्यान्न वितरण किये जाने के सम्बन्ध में कार्ड धारकों की शिकायत पर विक्रेता से पूछताछ किये जाने पर विक्रेता ,द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 1.700 किलो गेहूं बांटा जा रहा है जो गम्भीर तथा शासनादेशों एवं निष्पादित अनुबंध की धाराओं का उल्लंघन है. इस पर उनकी दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उपभोक्ताओं को खीमानन्द भगत की दुकान से सम्बद्व कर दिया गया.