टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत वंचित पात्र परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन न किये जाने को लेकर विभिन्न श्रोतों से निरंतर शिकायते प्राप्त हो रही है। जिस कारण इन छूटे हुए पात्र परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की खाद्यान्न संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ कार्मिकों की लापरवाही के कारण कोरोना की इस महामारी में वंचित पात्र परिवारों को राशन न मिल पाना निंदनीय है। जिलाधिकारी ने ऐसे लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तिहार करते हुए निर्देश जारी किए है कि समस्त पूर्ति निरीक्षक/केंद्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ऐसे पात्र परिवार जिनके द्वारा किसी कारणवश आतिथि तक अपने राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं करवाए गए हैं को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समय अंतर्गत राशन कार्ड ऑनलाइन ना होने या संबंध में शिकायतें प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्मिक का होगा।
क्षेत्रान्तर्गत तैनात पूर्ति निरीक्षकों/केंद्र प्रभारियों के नम्बर
राशन कार्ड को ऑनलाइन किये जाने हेतु पात्र वंचित परिवार/व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तैनात पूर्ति निरीक्षकों/केंद्र प्रभारियों जो कि टिहरी व चम्बा सुनील बडोनी मोब. न- 9411370249, रितु खंडूरी गजा-7536869918, संतोष कुमार भट्ट चौदहबीगा-8449030522, मनोज डोभाल गूलर-9568336947, मोहित चंद रमोला छाम-7310973637, नरेश चौहान लंबगांव-9557678070, शशांक चौधरी ओनालगांव/भैंतलाखाल-8865953183, सत्य लाल सैलानी धारकोट/कांडाखाल-9690363158, किशन सिंह भंडारी घनसाली/धोपडधार-9410519005, देवेंद्र नेगी चमियाला-8171589249, धीरेंद्र पेटवाल सुनहरी गाड़/मंदार-7310869100, प्रवीन सेमवाल हुलानाखाल/धमातोली-7906439658, ललित मोहन कटैत कीर्तिनगर-8979816491, समीर चमोला देवप्रयाग-8860027701, चेतना आर्य चौकी-8859012744, योगेंद्र परमार जामणीखाल-9410369206, अंजली पंवार थत्यूड़-9870925668, मनोज बर्थवाल भवान-9412947155, चित्रा कोठियाल कैम्पटी-9639293080, तन्मय मैठाणी नैनबाग-9410139693 व हिमानी डिमरी मरोड़ा पुल -9412936139 पर संपर्क कर सकते है।