बूढाकेदार. थाती, बूढाकेदार, गुरु कैलापीर के प्रांगण में कल गुरुवार 11 जून को रावत क्लीनिक विनयखाल द्वारा 30वाँ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस ) द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निशुल्क थर्मल स्कीनिग व ( बूस्टर डोज रोग ) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण किया गया.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यहां आए सभी महिला, पुरुषों, बच्चों सहित को को यह औषधि दी गई. दवा के वितरण के साथ ही लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए भी जागरूक किया गया. जांच में सभी सभी ग्रामवासी स्वस्थ पाये गये. सभी लोगों को मास्क वितरण भी किया गया.
शिविर में ग्राम प्रधान थाती सनूप राणा, भाजपा मन्डल अध्यक्ष व प्रधान सौंला श्री गिरीश नौटियाल, श्री भूपेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष बूढ़ा केदार मंदिर समिति, श्री मुकेश नाथ, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती श्री प्रदीप जोशी, क्षेत्र पंचायत चानी केसरीनाथ जी, उपप्रधान जोशना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री चंपा देवी, मीना देवी, सरोजनी देवी, सरस्वती देवी बहुगुणा, ममता राणा (आंगनवाड़ी कार्यकत्री थाती), सरस्वती तोमर (आशा कार्यककत्री) और सोनी रौथान ANM व सभी गांव के गणमान्य लोग मैजूद रहे.
निशुल्क शिविर टीम के सदस्य धनपाल सिंह रावत, बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत बासर आदि ने मुख्य सहयोग दिया. यह 30वाँ निशुल्क शिविर ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल के अध्यक्ष श्री बचल सिंह रावत जी के सौजन्य से संपन्न हुआ. क्षेत्र के सभी लोगों ने रावत क्लीनिक का आभार व्यक्त किया.