दिल्ली. कल गरीबों के लिए वित्त मंत्रालय के ऐलान के बाद आज भारतीय रिर्जव बैंक ने रैपो रेट में ऐतिहासिक कटौती का ऐलान किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.45 प्रतिशत पर आ गई है.
आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस प्वाइंट कटौती करते हुए 4 प्रतिशत कर दी है. आरबीआई ने अगले तीन महीने के लिए होम लोन, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को भी राहत दी है. क्योंकि लोगों को लाकडाउन के दौरान अपनी किश्त देने में दिक्कत हो सकती थी.
Repo rate reduced by 75 basis points to 4.4.%. Reverse repo-rate reduced by 90 basis points to 4%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/eBb0WPAG21
— ANI (@ANI) March 27, 2020