दिल्ली. काेरोना संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि देश की हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश की आर्थिक हालात बिगड़ी है किंतु नुकसान को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. गवर्नर ने कहा कि जी 20 देशों में हमारी आर्थिक हालात अच्छी है.
- दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं.
- दुनिया में बड़ी मंदी के आसार
- इस साल 1.9 फीसदी विकास दर का अनुमान
- बैंक के एटीएम 90 प्रतिशत काम कर रहे हैं
- देश में अनाज की कोई कमी नहीं
- एक बार फिर ऐलान किया कि कैश की कमी नहीं होगी
- सिडबी को 15 हजार करोड़ की मदद
- एनएचबी को 10 हजार करोड़ की मदद
- नार्बाड को 25 हजार करोड़ की मदद
- रिर्वस रेपो रेट 25 बेसिक प्वाइंट घटाई
इससे पहले गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को रेपो रेट में 75 बेसिस पाइंट की कटौती कर 4.4 पर्सेंट कर दिया.
इसके अलावा उन्होंने कर्जधारकों के लिए तीन महीने तक ईएमआई टालने के रूप में भी राहत का ऐलान किया था.