टिहरी. दिनांक 19, 20 अगस्त, 2022 एवं उसके बाद जनपद में दैवीय आपदा, अतिवृष्टि, भूस्खलन से जनहानि, पशुहानि एवं परिसम्पित्तियों को काफी नुकसान पहुंचा. जिला प्रशासन द्वारा आपदा की इस घड़ी में तत्काल राहत बचाव कार्य करने, आपदा प्रभावितों को राहत सामाग्री पहुंचाने के साथ ही जनपद स्तर पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव एवं सर्वे हेतु तत्काल 7 टीमों का गठन किया गया.
61 लाख 16 हजार 152 की धनराशि प्रभावितों को की जा चुकी हैं वितरित
वर्तमान तक टीमों द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आंकलन के आधार पर क्षति के सापेक्ष एसडीआरएफ अन्तर्गत अनुग्रह/गृह/अहेतुक अनुदान में कुल रू. 61 लाख 16 हजार 152 की धनराशि प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत 06 मृतकों के सापेक्ष कुल 24 लाख की राहत राशि तथा 150 पशुहानि के सापेक्ष 29 पशुहानि का कुल 05 लाख 92 हजार पशुहानि अनुदान वितरित किया गया है.
16 पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवन के सापेक्ष 15 परिवारों को कुल 15 लाख 28 हजार 500 तथा आंशिक भवन क्षति का 88 परिवारों को कुल 04 लाख 4500 गृह अनुदान दे दिया गया है, जबकि 581 प्रभावितों को कुल 11 लाख 50 हजार 452 अहेतुक अनुदान दिया गया है.
227.40 हेक्टेयर भूमि को पहुंची क्षति
कृषि भूमि क्षति आंकलन के अनुसार 227.40 हेक्टेयर भूमि को क्षति पहुंची है. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल की दिनाँक 31 अगस्त, 2022 की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 19 व 20 अगस्त एवं उसके बाद हुई अतिवृष्टि/भूस्खलन से कुल 77 मार्ग अवरुद्ध हुए, जिनमें से 64 मार्गों को सुचारू कर दिया गया है.
लम्बगांव-रजाखेत-घनसाली पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू
वर्तमान में राज्य मार्ग 19-रायपुर कुमाल्डा कद्दूखाल छोटे वाहनों हेतु सुचारू किया गया है. राज्य मार्ग 69-लम्बगांव-रजाखेत-घनसाली हल्के वाहनों की आवाजाही हेतु खुला है. झाला कोटी ग्रामीण मार्ग के बंद होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था बूढ़ाकेदार पिंसवाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 4 से कोटि गांव से की गई है. मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चड़ोगी एवं 13 ग्रामीण मोटर मार्ग अभी बन्द हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है.
65 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू
जनपद में कुल 76 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिनमें से वर्तमान तक 65 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है तथा शेष के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है. वहीं कुल 183 पेयजल योजनाएं बाधित हुई, जिनमें से 156 योजनाएं चालू/वैकल्पिक व्यवस्था की जा चुकी है, शेष को सुचारू किए जाने की कार्रवाई जारी है. उरेडा विभाग द्वारा तोलियाकाटल, चिफलडी व सौन्दणा ग्रामों में लगभग 30 सोलर लाइट लगाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में 616 लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा का वितरण किया गया, 500 स्वास्थ्य किट का वितरण किया गया, 100 किट अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही हैं. दिनांक 26 अगस्त को प्रिंस पुत्र हुकम सिंह उम्र 5 माह ग्राम चिफलडी में बच्चे को सर्दी जुकाम की शिकायत प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर पर जाकर बच्चे का उपचार एवं दवाई दी गई, जबकि आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम भरवाकाटल में 12 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई.
हैलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य एवं राहत सामग्री पहुंचाई
जिला प्रशासन द्वारा 21 अगस्त, 2022 को तहसील धनोल्टी के प्रभावित क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर द्वारा 07 राउण्ड में खाद्य एवं राहत सामग्री पहुंचायी गई. धनोल्टी क्षेत्र में 219 ड्राई राशन किटों का वितरण किया जा चुका है. 75 लंच पैकेटों का वितरण किया गया है. 10 जोडी महिलाओं के कपड़े, 10 कुकिंग/बर्तन सैट, 10 बाल्टियां, 10 मग, 10 तिरपाल, 18 कम्बल, 15 हाईजीन किट का वितरण किया गया है. कीर्तिनगर के ग्राम कोठार में 04 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है, जिसमें तिरपाल, भरा सिलेण्डर, हॉट प्लेट रेगुलेटर पाईप, दालें, चावल, आटा,मसाला, मोमबत्ती, नमक, माचिस, बिमबार, रसोई तेल, सोयाबडी, चायपत्ती, चीनी, नहाने का साबून, आदि दैनिक सामग्री शामिल हैं.
ग्राम ताछली, ग्राम तौलियाकाटल में आपूर्ति विभाग द्वारा 02 माह सितम्बर एवं अक्टूबर का अग्रिम खाद्यान उपलब्ध कराया गया है. दिनांक 29 अगस्त, 2022 की अतिवृष्टि से तहसील धनोल्टी के ग्राम सीतापुर में दो खाली घरों में पानी घुसा व जूनियर हाईस्कूल में जहां पहले से पीड़ित व्यक्तियों को रखा गया था, में भी गदेरे का पानी घुस गया, जिससे इन व्यक्तियों को भी अन्य घरों में शिफ्ट किया गया. सुरक्षा के दृष्टिगत 06 घरों को भी खाली कराया गया.
ग्राम सीतापुर में 08 माह की गर्भवती महिला को एसडीआरएफ व चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा जंगल गदेरे पर रोप लगाकर महिला तथा उनके 2 परिजनों को रेस्क्यू कर लाल पुल तक पहुंचाया गया. जहां से महिला के परिजनों के निजी वाहन द्वारा ले जाया गया. धनोल्टी आपदाग्रस्त क्षेत्र में 12 परिवारों को सुरक्षित स्थलों में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से 05 परिवारों को ग्वाली डाण्डा विद्यालय, 05 परिवारों को कुमाल्डा विद्यालय तथा 02 परिवारों को सीतापुर में विद्यालय भवनों में शिफ्ट किया गया है.
कीर्तिनगर के ग्राम कोठार में 02 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त
कीर्तिनगर के ग्राम कोठार में 02 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनके परिवारों को रा.प्रा.वि, गोदी में शिफ्ट किया गया है. ग्राम थार्ती में 32 अनुसूचित जाति के परिवारों को विस्थापन किये जाने के दृष्टिगत् भूवैज्ञानिक सर्वे करवा लिया गया है. तात्कालिकता में 32 परिवारों को 03 प्राईमरी विद्यालय एवं 01 इण्टर कालेज में शिफ्ट किया गया था, जो कि वर्तमान में अपने मूल निवास स्थान में चले गये हैं.
सौन्दणा में ट्रॉली लगाने का कार्य प्रारम्भ
जिलाधिकारी के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग थत्यूड द्वारा आपदा प्रभावित स्थल रगड़गांव इण्टर कालेज के समीप ट्रॉली लगाने के लिए फाउण्डेशन के उपरान्त पी.सी.सी. का कार्य पूरा किया जा चुका कार्य गतिमान है, ग्राम सौन्दणा में ट्रॉली लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है, तौलियाकाटल के ग्राम चिफल्डी में ट्रॉली लगाने के लिए एक साईट फाउण्डेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है. सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर द्वारा कुमाल्डा, सीतापुर में बांदल नदी पर 02 एक्सावेटर द्वारा रिवर चौन लाईजेशन का कार्य गतिमान है. सभी संबंधित विभागों को विभागीय परिस्पतियों को हुयी क्षति का समेकित आंकलन एवं आंगणन शीघ्रातिशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
आपदा के परिप्रेक्ष में दिनांक 23 अगस्त 2022 को विकास खण्ड जौनपुर की विशेष बीडीसी बैठक ग्राम कुमाल्डा में आयोजित की गई, जिसमें आपदा से हुयी क्षति एवं राहत/बचाव के समस्त बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीसी बैठक में कुल 144 कार्ययोजनाएं प्रस्तुत की गई, जिनके सापेक्ष 119 कार्ययोजनाओं (कुल रू. 176.81600 लाख) को मनरेगा से स्वीकृति प्रदान की गई है.