देहरादून. उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने नए साल की शुरुआत बेरोजगार युवक युवतियों के लिए चिकित्सा विभाग में भर्ती के श्रीगणेश से की है. यह उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (government jobs in uttarakhand) के लिए इंतजार कर रहे बेरोजगार युवक युवतियों के लिए खुशखबरी है.
अगर आप स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और आपने नर्सिंग में कोई डिप्लामा या डिग्री ली है तो यह नया साल का पहला महीना आपके लिए नौकरी का अवसर लेकर आ गया है. उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (Uttarakhand Medical Service Selection Board) ने उत्तराखंड में 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए 3 जनवरी 2023 को विज्ञापन जारी किया है. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी महिला/पुरुष (Nursing Officer Female/Male)
के रिक्त 1564 पद के लिए इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले लोगों से आनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2023 से आमंत्रित किए गए हैं.
यह आवेदन 1 फरवरी 2023 तक शाम 5.00 बजे तक आनलाइन ही जमा किए जा सकते हैं. इसी अंतिम तिथि तक आवेदन का निर्धारित शुल्क भी जमा करना आवश्यक होगा. बताया गया है कि उत्तराखंड समूह ग (Uttarakhand Group C) के अंतर्गत आने वाले इन पदों पर रिक्तियों की संख्या 1564 है और यह घटबढ़ भी सकती है. रिक्तियों की संख्या विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन फार्म में निर्धारित है. भर्ती संबंधी योग्यता और अन्य विवरण व आवेदन www.ukmssb.org पर किया जा सकता है.