चिन्यालीसौड़. कोरोना संक्रमण के बीच जनपद उत्तरकाशी आने वाले लोगों की निगरानी के लिए बनाए गए निरीक्षण सेंटर चिन्यालीसौड़ में रेडक्रोस समिति उत्तरकाशी व यूथ फाउंडेशन के 10 स्वयंसेवी प्रशासन का सहयोग देने आगे हैं. जिलाधिकारी/ अध्यक्ष रेडक्रोस समिति उत्तरकाशी डॉ. आशीष चौहान एवं श्री आकाश जोशी उपजिलाधिकारी चिन्यालीसौड़ द्वारा भारतीय रेड्क्रास समिति उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ में बाह्य राज्यों एवं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग/पंजीकरण में सहयोग की अपेक्षा की गयी थी.
इसके अनुपालन में भा.रे.स. के चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेन्द्र कुमार, नौटियाल, कार्यकारिणी के सदस्य एवं यूथ फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनटर विशाल कलूड़ा तथा आजीवन सदस्य कन्हैया सेमवाल 10 यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवियों के साथ चिन्यालीसौड़ गये और ये सभी आने वाले दिनों में 24×7 सेवा आगंतुकों के सेवार्थ तैनात रहेंगे.
जहां पर नोडल अधिकारी श्री सुरेश तोमर जी, केन्द्रीय कृषि विज्ञान के प्रभारी डॉक्टर पंकज नौटियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री चक्रपाणी मिश्रा, मत्स्य पालन अधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित उपस्थित लोगों ने रेड्क्रास तथा यूथ फाउंडेशन के स्वयसेवियों का स्वागत किया. रेड्क्रास के द्वारा स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण में सहयोग व आगंतुकों को सेवा प्रदान की जा रही है.