उत्तरकाशी. भारतीय रेड्क्रास समिति उत्तरकाशी एवं सौम्यकाशी रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों के द्वारा आज जनपद उत्तरकाशी के सीमान्त विकास खण्ड भटवाड़ी विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए भारतीय रेड्क्रास समिति उत्तरकाशी एवं सौम्यकाशी रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में गरीब-निर्धनों को आवश्यक सामाग्री का भी वितरण किया गया.
5 दिवसीय जागरुकता अभियान संचालित
रेड्क्रास समिति व रोटरी क्लब उत्तरकाशी द्वारा जहां लाकडाउन में गरीब, असाहय लेगों को राशन आदि देकर मदद की जा रही हैं, वहीं काश्तकारों को पौध एवं बीज, जैविक खाद आदि के वितरण के लिए 5 दिवसीय जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है, इस अभियान शुभारम्भ सोमवार को भटवाड़ी ब्लाक से किया गया. दोनों संस्थाओं द्वारा इस अभियान में पशुओं को भी दवा और परामर्श देने के लिये पशुधन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी भी संस्था के साथ लोगों को जरूरी सहयोग दे रहे हैं.
इस अभियान से गणेशपुर, नेताला, हीना, सैन्ज, भटवाड़ी, सुक्खी तथा धराली के कृषक लाभान्वित हुए हैं. इसके अतिरिक्त एसबीआई मनेरी, भटवाड़ी तथा जिला सहकारी बैंक भटवाड़ी में भी स्वनिर्मित मास्क एवं सेनिटाईजर वितरित किये गये.
लाकडाउन के दौरान चलाए जा रहे इस अभियान में रेड्क्रास के चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. महेन्द्रपाल सिंह परमार, कृष्णा बिजल्वाण तथा पशुधन प्रसार अधिकारी उपेन्द्र सिंह जयाड़ा आदि लोग जुटे हैं.