उत्तरकाशी. भारतीय रेड्क्रास समिति उत्तरकाशी एवं सौम्यकाशी रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 06 अप्रैल से 10 अप्रैल 2020 तक पांच दिवसीय ग्रामीण जागरुकता अभियान चलाया गया. कोरोना के बचाव के लिए चलाए गई इस अभियान के तहत भटवाड़ी, डुन्डा और चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गनेशपुर से धराली, ग्राम साडा से दिखोली, धौंत्री , कमद, संकुरणाधार से फोल्ड होते हुए पिपली, देविधार, डुंडा मातली, बसूँगा से उपरिकोट तक के गांवों में कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क, पौधे आदि वितरित किए.
घन्डियालधार, जुणगा, कुमारकोट, बुटियारा आदि गावों में दी गई जानकारी
डांगडा, घन्डियालधार, जुणगा, कुमारकोट, मैनोल, बडेथ, गवां , नाग, ठिकरा तथा बुटियारा आदि गावों में कोरोना वायरस से वचाव सम्बंधी जानकारी प्रदान कर यह अभियान संपन्न हुआ. इस पांच दिवसीय अभियान मे भटवाड़ी /डुन्डा एवं चिन्यालीसौड तहसील के लगभग 42 गांवों में 5 हजार टमाटर की पौध, भिन्डी, फ्राशबीन के बीज ,जैविक खाद तथा पशुपालकों को दवा वितरित की गयी.
विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को लगभग 500 स्वनिर्मित मास्क वितरित करते हुए जन प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने -अपने गांव में मास्क स्वयं बनायें. जागरुकता हेतु ग्रामीणों को पम्पलेट वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी भी प्रदान की गई.
इसके अतिरिक्त रास्ते में पड़ने वाले बैंकों, डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्वनिर्मित मास्क एवं सेनिटाईजर भी वितरित किये गये.
अभियान में रेडक्रोस चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेंद्र नौटियाल, कृष्णानंद बिजल्वाण, सुरेंद्र गंगाडी, कन्हैया सेमवाल, राजेश जोशी, सुभाष कुमाई, डॉ. महेंद्र परमार, विशाल कलुडा, आदेश नौटियाल, नागेश नौटियाल, सुधीर बलूनी आदि उपस्थित रहे.