देहरादून. उत्तराखंड में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई. सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी विधायक और मंत्रियों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
विधायक निधि में भी दो सालों में हर वर्ष 1 -1 करोड़ की कटौती की जाएगी. यह राशि कोविड 19 फण्ड में जायेगी और कोरोना से निपटने के लिए खर्च होगी. सभी विधायक मंत्री गणों से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के की फोन से समीक्षा करें और सोशल डिस्टस्टिंग का पालन करें. लॉकडाउन में प्रतिदिन मिल रही छूट को कम करने को लेकर मुख्यमंत्री को कोई भी फैसला लेने को अधिकृत किया है.
Uttarakhand Cabinet approves 30 per cent cut in salaries of ministers & MLAs till further orders & a cut of Rs 1 crore from each MLAs’ Local Area Development Fund for two years in view of #CoronavirusPandemic: Madan Kaushik, State Minister & govt spokesperson (File photo) pic.twitter.com/bwsomXO2qC
— ANI (@ANI) April 8, 2020
शासकीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक ने कोरोना वायरस कोविड-19 के सम्बन्ध में कैबिनेट निर्णय के बारे में जानकारी दी
1. भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री, मंत्री और समस्त विधायक गणों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती, कोविड-19 फन्ड के लिए किया जायेगा तथा आगामी दो वर्षो में विधायक निधि के अन्तर्गत एक-एक करोड रूपये की कटौती कोविड-19 फन्ड के लिए की जाएगी.
2. प्रदेश में कोरोना संक्रमित जामातियों की संख्या बढने के कारण कोरोना वाईरस कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 14 अप्रैल के बाद लाॅकडाउन बढाने की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेजी जाएगा.
3. खाद्यान सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी नागरिकों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 35 किग्रा0 राशन गेहूँ और चावल के रूप में 03 माह का राशन उपलब्ध रहेगा.
खाद्यान सुरक्षा योजना सफेद कार्ड धारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल, दाल फ्री उपलब्ध कराया जाएगा.
उन दोनों कार्ड से अलग 40 लाख युनिट वाले 10 लाख राशन कार्ड धारकों को 7.5 किग्रा0 राशन की मात्रा को दोगुना कर 15 किग्रा0 राशन कार्ड धारकों को अप्रैल, मई, और जून तीन माह के लिए वितरण किया जाएगा. जिसके पास कोई भी राशन कार्ड नहीं होगा उन्हें राशन किट दिया जाएगा.
4. कोरोना वाईरस कोविड-19 के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग, टैक्निशियन संवर्ग विभिन्न पदों हेतु कुल 347 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
5. खाद्यान वितरण-कार्य के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि एन0 जी0 ओ0 इत्यादि प्रशासन के माध्यम से कार्य करायें.
6. रोजाना आवश्यक सामग्री के खरीद हेतु दी गई समय सीमा को कम करने का अधिकार मा0 मुख्यमंत्री को सौंपा गया.