ऋषिकेश. ग्रामसभा खदरी में 2 किलोमीटर ऊर्जा बाढ़ लगाने का कार्य शुरू हो चुका है, इसके लिए 7 लाख रुपये स्वीकृत किये गए थे. ग्राम प्रधान संगीता शांति थपलियाल व ग्रामीण काफी समय से बाड़ लगाने की मांग कर रहे थे. ग्रामसभा खदरी में लक्कड़ घाट से सोंग नदी तट तक करीब 2 किलोमीटर के दायरे में ऊर्जा बाड़ लगाई जा रही है.
ग्राम प्रधान संगीता शांति थपलियाल ने बताया कि ऊर्जा बाड़ लगाने के बाद उसके नीचे 2 फीट चौड़ी पट्टी भी बनाई जाएगी, जिससे वहां घास ना जम सके और शॉर्ट सिर्किट का खतरा ना हो. प्रधान संगीता शांति थपलियाल ने कहा कि ऊर्जा बाड़ लगाने के बाद किसानों और ग्रामवासियों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया के जंगली जानवरों के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे थे, आये दिन हाथी, सुअर, नील गाय फसलों को नुकसान पहुंचाते थे.
रिहायशी इलाकों में आते रहते थे हाथी
हाथी रिहायशी इलाकों में आते रहते थे, जिससे जान माल के नुकसान का खतरा बना रहता था. ग्रामप्रधान संगीता शांति थपलियाल द्वारा वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा राजेश बहुगुणा, वन अधिकारी, स्वयंवर कंडवाल का भी विशेष धन्यवाद किया. मौके पर ग्रामप्रधान संगीता शांति थपलियाल के साथ शांति थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य (खदरी- भाग 2) श्रीकांत रतूड़ी, समाजसेवी दिनेश कुलियाल, राकेश कुकरेती, गणेश बिजल्वाण उपस्थित रहे.