मुंबई. अपने रोबोटिक डांस से उत्तराखंड और देश में लोकप्रियता का परचम लहराने वाला रोबो विक्रमसिंह एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है. इस बार फर्स्ट इंडियन क्रेटिविटी बबल आर्टिस्ट, एंड रोबोटिक डांसर विक्रमसिंह आनलाइन मंच पर देश के हजारों प्रतियोगियों को पीछे छोड़ उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा है. आनलाइन शापिंग प्लेटफार्म फिल्पकार्ट पर पिछले महीनों से चल रही टैलेंट प्रतियोगिता में पहाड़ी विक्रमसिंह रोबो ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुका है.
विक्रम रोबो अब तक फिल्पकार्ट ऐप की इस प्रतियोगिता में हजारों प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुके हैं और 1 करोड़ के नकद ईनाम जीतने की दहलीज पर हैं खड़े हैं. घर से करो इंडिया को एंटरटेन्मेंट के अंतर्गत अपनी प्रतिभा दिखाने के इस शो में उत्तराखंड के गणाई क्षेत्र (पिथौरागढ़) के रहने वाले रोबो विक्रमसिंह ने उत्तराखंड के लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील विक्रमसिंह ने की है.
अब इस उत्तराखंडी को जिताने की बारी आपकी
बता दें कि अपनी प्रतिभा के जरिए इस प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में जगह हासिल करने के बाद अब रोबो विक्रम को ईनाम दिलाने में हर उत्तराखंडी का योगदान अहम होगा. उत्तराखंड और देश के कई बड़े मंचों पर अपने रोबोटिक डांस से धमाल मचाने वाले विक्रम को यह प्रतियोगिता जिताकर 1 करोड़ का इनाम दिलाने के लिए आपको अपने मोबाइल में फिल्पकार्ट ऐप डाउनलोड कर पहाड़ी रोबो विक्रम बोरा को वोट करना होगा. रोबो बिक्रम सिंह ने जन्मभूमि उत्तराखंड के लोगों और अपने चाहने से अपील की इस प्रतियोगिता में विजय बनाने के लिए फिल्पकार्ट ऐप डाउनलोड कर विक्रम बोरा के नाम पर अपना वोट अवश्य करें.
जगजीवन कन्याल जुटे वोट जुटाने के अभियान में
उत्तराखंड खोज के नायक जगजीवन कन्याल रोबो विक्रम सिंह के लिए वोट जुटाने के अभियान में जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि जगजीवन कन्याल इससे पहले वायस आफ इंडिया प्रतियोगिता में पवनदीप राजन को वायस आफ इंडिया का चैंपियन बनाने में भूमिका निभा चुके हैं.
श्री कन्याल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम 13 जून को आएगा. कन्याल ने सभी लोगों से रोबो को वोट देकर एक बार भी इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का परचम लहराने में मदद करने की अपील की है.