ऋषिकेश. उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है. ऋषिकेश के पास शिवपुरी के पास कल रात एक अज्ञात वाहन ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि फुटबाल खिलाड़ी रोहित नेगी ( केली) कल रविवार की रात को पौड़ी से अपनी बाइक द्वारा देहरादून आ रहे थे. इस दौरान ऋषिकेश के पास शिवपुरी मे किसी अज्ञात वहान से रात करीब 7.30 रोहित नेगी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वे बुरी तरह हादसे के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में रोहित ने दम तोड़ दिया.
रोहित को चाहने वालों से बहुत दूर ले गया रात में पहाड़ों की सड़कों पर बाइक का यह सफर
रोहित नेगी फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी थे और उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड लगभग पूरे देश में वे फॉरवर्ड की भूमिका मे खेलते थे. रोहित बहुत ही शांत स्वभाव, मिलनसार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे, लेकिन कल रात्रि बाइक का यह सफर रोहित को अपने चाहने वालों से बहुत दूर ले गया. रोहित अच्छा खिलाड़ी होने के बावजूद उत्तराखंड में सरकारी नौकरी नहीं पा सका.
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कोलेज का छात्र रोहित मोहन बंगान सेल फुटबाल अकैडमी झारखंड में भी अपना जलवा बिखेर चुका था. दिल्ली मे. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भी अस्थाई नौकरी लगी थी. और दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब गड़वाल हीरोज एफ सी से भी खेल रहा था और उत्तराखंड के प्रसिद्ध क्लब हाल ही में देहरादून फुटबाल लीग चैंपियंन दून स्टार फुटबाल अकैडमी से बेह्तरीन खेलकर अपना जलवा दिखाया था.
24 साल के युवा खिलाड़ी रोहित नेगी के असमय चले जाने पर वीरेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड राष्ट्रीय कोच, देहरादून फुटबाल अकैडमी, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और उत्तराखंड सुपर लीग के समस्त खिलाङ़ियों, कोचों रेफरी और सदस्यों की तरफ से परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है.