रूद्रप्रयाग. रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय से 6 किमी दूरी पर स्थित तल्ला नागपुर पट्टी के ग्राम दरम्वाडी के पूर्व ग्राम प्रधान महेश (पप्पू) दरमोडा के जहर खाकर आत्महत्या करने का समाचार है. मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे इस युवा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. मिलनसार स्वभाव व हर किसी के काम में सक्रिय रहने वाले इस युवा पूर्व प्रधान के असमय चले जाने से दरम्वाडी गांव शोक में डूब गया है. आत्महत्या के कारणों का पुलिस और पटवारी की जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.
दरम्वाडी गांव में कल शाम को जैसे ही यह खबर मिली तो कुछ ग्रामीण तुरंत उनके घर पहुंचे और गाड़ी से रूद्रप्रयाग जिला मुख्य चिकित्सालय ले गये. परंतु तब तक देर हो चुकी थी. बचाने के हरसंभव प्रयास के बाद भी हास्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया. ग्रामीण अंचल का एक लगभग 40 वर्षीय सरल और हर किसी की मदद के लिए आगे रहने वाले इस युवा ने ऐसा क्यों किया, पुलिस जांच से ही पता चलेगा. वे विगत 5 वर्ष वह ग्राम प्रधान रहे. रूद्रप्रयाग जिला कलेक्टर के समीप यह प्रतिष्ठित गांव है. इस गांव के कई नामी गिरामी वकील, साहित्यकार, पत्रकार, नेता भी हैं. इस घटना से संपूर्ण गांव स्तब्ध है. इस युवा की मौत की पूर्ण जांच होनी चाहिए.
एक अच्छा मित्र खो दिया, 15 दिन पहले फोन कर पूछी थी कुशल छेम
रूद्रप्रयाग जिला कलेक्टर के समीप ग्राम दरम्वाडी, पट्टी तल्ला नागपुर के पूर्व ग्राम प्रधान महेश ऊर्फ पप्पू दरमोडा का आकस्मिक निधन सुनकर बड़ी पीड़ा हुई. हमेशा दूसरों की मदद के लिए वह आगे रहता था. कल शाम को खबर मिली की महेश ने आत्महत्या कर ली. बड़ी पीड़ा हुई की एक 40 वर्षीय युवक ने ऐसा क्यों किया? जैसे ही मैंने यह खबर सुनी मैं स्तब्ध रह गया. सन् 2010 से मेरा उन से अच्छा परिचय था. इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के काल अभी कुछ दिन पहले मेरी और मेरे परिवार की कुशल छेम पूछने मुझे 15 दिन पहले फोन आया था. अचानक इस युवा ने ऐसा निर्णय क्यों लिया पता नहीं. कल शाम जैसे ही ग्रामीणों को पता चला मन बहुत दुखी है. एक युवा ने ऐसे ही अपनी जान क्यों गंवाई, पूर्व युवा प्रधान की आत्महत्या की जांच होनी चाहिए.
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
-सुधाकर थपलियाल, मुंबई
नेता, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी, महाराष्ट्र