-जगमोहन आज़ाद
रूद्रप्रयाग. जिला कार्यालय सभागार में मेडिकल व पुलिस टीम जखोली, ऊखीमठ तथा अगस्त्यमुनि के कार्मिकों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के पश्चात क्वारंटाइन में रखे जाने वाले कांटेक्ट के स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. सिटी व ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम द्वारा कन्फर्म केस के बाद उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. इन्हीं लोगो के स्वास्थ्य का फॉलो अप स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाना हैं.
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण टीम को स्पष्ट निर्देश दियें हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को हम तभी फैलने से रोक पायेंगे, जब इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का किस प्रकार से ख्याल रखना हैं, इसकी पूरी जानकारी हों. इसके लिए यह आवश्यक है कि इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों को भलि भांति पहले प्रशिक्षित होना आवश्यक हैं, ताकि वे इस संक्रमण के बारे में आम जनमानस को इसके रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी मुहैया करा सकें.
कोविड 19 के संक्रमण का प्रशिक्षण देंगे
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि फॉलो अप में नियुक्त कार्मिक भी स्वस्थ व सुरक्षित हो, इसके लिये सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने अधीनस्थ फार्मासिस्ट, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड 19 के संक्रमण के बचाव, रोकथाम आदि का विस्तार से प्रशिक्षण देंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि फॉलो अप के दौरान सभी कार्मिक शांत चित्त व धैर्य से कार्य करे, किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करें, अनावश्यक बातचीत न करें, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण प्रदर्शित होने पर सूचना तत्काल वॉर रम को दे. सभी कार्मिक अपने वाहनों व अन्य सामाग्री को सोडियम हाइपो क्लोराइड से डीकंटैमीनेट कराना सुनिश्चित करें. साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या व शंका होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करें.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीएमओ डॉ. एस.के. झा, एसीएमओ डॉ. जितेंद्र नेगी, डॉ. गोपाल सजवाण, एसडीएम सदर बृजेश तिवारी, जखोली एन. एस. नगन्याल, सुधीर कुमार, सी.ओ. दीपक, गणेश कोहली सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद था.