बागेश्वर. पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस सम्बन्ध सोमवार को अमित मिश्रा पुत्र श्री भुवन चन्द्र मिश्रा उम्र- 26 वर्ष निवासी- जखेड़ा, तह.- गरूड़, बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होने संबंधी भ्रामक पोस्ट की गयी थी.
कारोना वायरस के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करने/अफवाह फैलाने पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में श्री डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
पिथौरागढ़ में भी एक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ पुलिस ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में ऐसी ही अफवाह फैलाने वाले झूलाघाट निवासी संतोष लावड़ को झूलाघाट से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने फेसबुक व व्हाट्सएप्प के माध्यम से कई ग्रुप में स्वयं द्वारा बनाई गई वीडियो को प्रसारित किया गया था. इस वीडियो में अभियुक्त घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होने संबंधी भ्रामक बातें कही गयी थी.
Uttarakhand Police की आप सभी से विनम्र अपील है कृपया अफवाहों में न आयें. किसी भी पोस्ट या वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जान लें. न अफवाह फैलाएं और न ही फैलने दें.