टिहरी. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हेतु बुधवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयन समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यकम्र के अन्तर्गत सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण पर चर्चा कर की गई.
जिलाधिकारी ने (District Magistrate Tehri Garhwal Eva Ashish Srivastava) मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तम्बाकू नियंत्रण एवं बच्चों के मार्गदर्शन हेतु जनपद के प्रत्येक स्कूल में नई-नई गतिविधियों की योजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें. साथ ही समस्त विद्यालय परिसर व मुख्य गेट पर तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड लगाएं. चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ब्लॉक में लगाये जा रहे कैम्पों में भी इस संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम चलायें.
नशे की क्रिया-कलापों पर चालान की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश
कहा कि तम्बाकू नियंत्रण हेतु नियमित रुप से प्रचार-प्रसार जरूरी है, जिससे लोगों को तम्बाकू से हो रहे नुकसान की जानकारी मिल सके. कहा कि सूचना विभाग, यूथ क्लब, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण का प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोग जागरूक हो सकेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण हेतु नशे की क्रिया-कलापों पर कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही को बढ़ाने के निर्देश दिये.
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एल.डी. सेमवाल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार तम्बाकू नियंत्रण हेतु प्रत्येक राजकीय चिकित्सालयों में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे तथा गतिविधि से संबंधित लघु मानक संचालन प्रक्रिया का लगाई जायेंगी. बताया कि धार्मिक स्थलों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु संबंधित समितियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि जनपद में 6 हजार 219 चालान कर 01 लाख 61 हजार 511 की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गई है.
बैठक में एएसपी राजन सिंह, एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, सीएमएस डॉ. अमित राय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एमओआईसी सीएचसी हिण्डोलाखाल डॉ. ए.के. चौहान, एनजीओ (बीएसएस) अवधेश कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, एडवोकेट राजपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
टीवी उन्मूलन अभियान के लिए ब्लॉकों में 2-2 टीबी चौम्पियन्स
तत्पश्चात् जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्ताव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला टी.बी. फोरम समिति की बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में अधिक से अधिक बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये. इस मौके पर टीवी चौंपियन्स जे.पी. भट्ट को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने नियमित दवाईयों का सेवन कर इस बीमारी पर विजय पाई.
जांच से उपचार तक निःशुल्क सेवा सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान तक कुल 966 चिन्हित मरीज, उपचारित मरीज 1570, टीवी एचआईवी मरीज 03 हैं. टीबी मरीजों का जांच से लेकर उपचार तक निःशुल्क सेवा जनपद के सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध है. बताया कि टीवी उन्मूलन हेतु समस्त ब्लॉको में 2-2 टीबी चौम्पियन्स बनायेंगे, जो कि उक्त कार्यक्रम में अपने स्तर पर कम्यूनिटी स्तर पर टीबी का प्रसार-प्रसार एवं सहयोग प्रदान करेंगे.
बैठक में एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, डॉ. एल.डी. सेमवाल, डा. जितेन्द्र भण्डारी, सीएमएस डॉ. अमित राय सहित जिला फोरम समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया.