घनसाली. कल सोमवार 11 अक्टूबर को घनसाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता सागर सुनार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए।
एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में घनसाली विधानसभा के कई गांव के लोगों ने उक्रांद की सदस्यता ली। ग्राम सभा गोना के पूर्व प्रधान पूरब लाल व उनके साथ उनके कई समर्थक, हर्ष लाल ग्राम किरेथ और उनके समर्थकों ने भी उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली।
घनसाली विधानसभा में युवा नेता सन्दीप आर्य और भीमसिंह रावत की सतत सक्रियता से बड़ी संख्या में लोग उक्रांद से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय कंस्वाल के छोटे भाई मुकेश कनस्वाल, अनुज चमोली आदि भी अपने समर्थकों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ गए।
इसी क्रम में ग्राम सभा बड़गांव, कोठियाडा, छतियारा, कीरेथ की कई महिलाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली। घनसाली विधानसभा में उक्रांद का कुनबा बढ़ाने के लिये हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री शिव प्रसाद सेमवाल आदि पार्टी के प्रदेश नेताओं ने सभी को दल की सदस्यता दिलाई।
घनसाली में उक्रांद को मजबूत करने की पहल पर टीम को बधाई देते हुए राजेन्द्र बिष्ट जी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल में यदि किसी क्षेत्र में सबसे अधिक युवा टीम उत्तराखंड क्रांति दल की है, तो वह घनसाली में है। जिसके लिये राजेन्द्र बिष्ट ने संदीप आर्य, भीम सिंह रावत जी, विकास थपलियाल जी, प्यार सिंह पंवार जी, गणेश तनीयाल जी, सुरेश नेगी, कमल दास आदि को बधाई दी।
उन्होंने पार्टी नेताओं से अब बूथ लेवल पर अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने श्री विशन कंडारी को टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नियुक्त करने का भी ऐलान किया है.
उक्रांद में शामिल होना गौरव की बात : सागर सुनार
इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए सागर सुनार ने कहा कि उक्रांद में शामिल होना मेरे लिये गौरव की बात है। सागर ने कहा कि जब उत्तराखंड राज्य का नाम आता है तो उससे पहले उत्तराखंड के गांधी का नाम बड़े सम्मान से आता है, ऐसे में यह स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जन्मभूमि घनसाली विधानसभा के लोगों का परम दायित्व बनता है कि हम बडोनी जी की जन्मस्थली में उक्रांद को मजबूत करें।
मेरी कोशिश पेड़ की जड़ को सींचने की : जिला उपाध्यक्ष
युवा नेता सन्दीप आर्य ने उक्रांद में नए लोगों का स्वागत किया। टिहरी जनपद के जिला उपाध्यक्ष सन्दीप आर्य ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग उक्रांद से जुड़ रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम घनसाली में उक्रांद को फिर से जीवित करने में सफल होंगे।
आगामी चुनाव और उक्रांद प्रत्याशी को लेकर पूछे जाने पर सन्दीप आर्य ने कहा, प्रत्याशियों को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों में अनिश्चितता है, क्योंकि उन पार्टियों में जो नेता हैं वे सिर्फ अपनी उम्मीदवारी के लिये लॉबिंग कर रहे हैं, जबकि उक्रांद में हम सिर्फ पार्टी को मजबूत करने, बडोनी जी के सपने को साकार करने के लिये सभी मिलकर काम कर रहे हैं। हम सभी घनसाली के नेता कार्यकर्ताओं का एकमात्र ध्येय घनसाली में उक्रांद को मजबूत करना है।
सन्दीप आर्य ने कहा, क्योंकि मेरा मानना है कि जब तक हम किसी पौधे की जड़ को नहीं सींचते तब तक उसके पत्ते हरे नहीं हो सकते। मेरा प्रयास स्व. बडोनी जी द्वारा लगाए पौधे को सींचने का है, ताकि इसके पत्ते फिर से हरे हो सकें। जिस तरह से घनसाली की जनता साथ दे रही है, मुझे विश्वास है हम इस पेड़ को हरा करने में सफल होंगे।