अखोड़ी. उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी (Indramani Badoni) जी की जयंती 24 दिसंबर को प्रदेशभर में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी. स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर समूण फाउंडेशन (Samoon Foundation) के द्वारा भी उत्तराखंड के कई स्थानों पर सामाजिक शैक्षणिक सहयोग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
समूण फाउंडेशन के मुख्य सहयोगकर्ता श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी ने बताया कि इस अवसर पर समूण कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट के द्वारा राज्य की विभिन्न शाखाओं के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी, श्री विजय पैन्यूली आदि समाजसेवियों के सहयोग से समूण फाउंडेशन सामाजिक शैक्षणिक पहल के तहत उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक आधुनिक व तकनीक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है. जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा, कम्प्यूटर ट्रेनिंग आदि देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बड़ी सामाजिक सहभागिता निभाई जा रही है.
स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के इस अवसर समूण फाउंडेशन अपने भिलंगना ब्लाक के शाखा कार्यालय गोदाधार, अखोड़ी टिहरी गढ़वाल, मुख्य कार्यालय खदरी, श्यामपुर ऋषिकेश, शाखा कार्यालय सुमाड़ी भरदार, जिला रुद्रप्रयाग, शाखा कार्यालय समूण आर्दश विद्यालय- ओसला, मोरी जिला उत्तरकाशी आदि में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देगा. समूण फाउंडेशन अपने इन ट्रेनिंग संस्थानों में गरीब बच्चों को साल भर फ्री प्रशिक्षण देता है और सक्षम परिवार के बच्चों को रियायती शुल्क पर शिक्षा-ट्रेनिंग देने की पहल कर रहा है.
समूण फाउंडेशन में विशेष आर्थिक सहयोग देने वाले श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी (Mr. Ramesh Indradutt Naithani) जी मूलत: जनपद टिहरी गढ़वाल के कोट हिंदाव से हैं और समूण फाउंडेशन के स्कूलों के अलावा उत्तराखंड के अन्य सरकारी, निजी स्कूलों में भी अनेक गरीब बच्चों की फीस आदि में मदद देकर सामाजिक क्षेत्र में बिना किसी प्रचार प्रसार के शांत रहकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. कोरोना काल में जिन बच्चों के परिवार आर्थिक संकट से गुजरे, श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी उनके मददगार बनकर खड़े हुए और कई निजी स्कूलों में भी बच्चों की फीस आदि की मदद देकर उनकी पढ़ाई में आर्थिक बाधा नहीं आने दी.