घनसाली. शैक्षिक नवाचार के माध्यम से जनपद स्तर पर कार्य करने के लिए अरविंदो सोसाइटी के शून्य निवेश शैक्षिक उन्नयन के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के माध्यम से प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन किया गया है.
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल संशाधन केंद्र लाटा से श्रीमती सारिका शाह, संकुल कठूड़ से श्री हृदयराम अंथवाल, संकुल दला से श्रीमती पूनम रावत, पौखाल से पारुल चौहान, चमियाला से राजेन्द्र सिंह कोहली व अन्य विभिन्न संकुल केंद्रों के साथ ही जनपद स्तर पर लगभग 28 प्रतिभागियों को शैक्षिक नवाचार व छात्रोपयोगी नवाचारी सह गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया.
यह कार्यक्रम अरविंदो सोसाइटी के शून्य निवेश नवाचारी कार्यों पर आधारित था, जिसमें जनपद स्तर पर चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया एवम प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत शैक्षिक उन्नयन के विभिन्न आयामों के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर अरविंदो सोसाइटी के जिला स्तरीय सन्दर्भदाताओं के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी महोदय भी उपस्थित रहे हो चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को ससम्मान प्रोत्साहन/ प्रसंशा पत्र दिए गए.