घनसाली. जैसे जैसे उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राज्य में सभी राजनीतिक दल अपने संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में सभी राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार के लिए सबसे ज्यादा फोकस अपनी सोशल मीडिया टीम को चुस्त दुरुस्त रखने पर है.
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड (State Congress Committee Uttarakhand) ने भी अपनी सोशल मीडिया टीम का विस्तार करते हुए कई राजनीतिक धुरंधरों को टीम में जिम्मेदारी सौंपी है.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया में एक्टिव रहकर पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए सतत कार्य करने वाले युवा सौरभ नौटियाल (Saurabh Nautiyal) को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड ने महासचिव के रूप में नियुक्त किया है.
26 लोग महासचिव के रूप में नियुक्त
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा (Shilpi Arora) द्वारा हाल ही में जारी नियुक्ति लिस्ट में करीब 26 लोगों को महासचिव के रूप में जिम्मेदारी दी सौंपी गई है. सौरभ नौटियाल, कपिल भाटिया, अनिल नेगी, भुवन अवस्थी, पुनीत चौधरी, चरणजीत कौशल, शांतनु गांगुली, कुलदीप जखमोला, दिनेश सकलानी, सुनील कुमार वरुण, सुनील चमोली, मदन रावत, राजकुमारी पंवार, हेमवती नंदन चमोली, कविंद्र सिंधवाल, मनोज सेमवाल, गजपाल सिंह कपरवाण, रविंद्र बिष्ट , जुबेर, ओंकार सिंह ढिल्लन, सुकांत राय, दिनेश चंद्रा, आशीष सैनी, मनोज कुमार तलियान आदि सोशल मीडिया टीम में महासचिव के रूप में पार्टी के प्रचार प्रसार में अपना दायित्व निभाएंगे.
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई
युवा कांग्रेस के संघर्षशील युवा नेता श्री सौरभ नौटियाल (Saurabh Nautiyal) को उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश महासचिव बनने पर स्थानीय कांग्रेस नेता पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, शूरवीर लाल, दिनेशलाल आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं और प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा जी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.