देहरादून. आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक देहरादून में हुई. आज की बैठक की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि आज की मीटिंग में स्कूलों को खोलने को लेकर अविभावकों की दी गई राय के अनुरूप चर्चा की गई, जिसमें 1 नवम्बर से उत्तराखंड में पहले चरण में केवल 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है. श्री कौशिक ने बताया कि आज कैबिनेट के समक्ष कुल 18 मामले आये.
एक मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
- अन्य महत्वपूर्ण मामलों में हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के नाम मे संशोधन अटल विहारी बाजपेयी हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय होगा.
- शराब की बिक्री के लिए ट्रेक $ ट्रेस प्रणाली का अनुमोदन
- नासिक सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस के साथ अनुबंध किया गया
- नागरिक सुरक्षा नियमावली 2020 को मिली मंजूरी
- पेयजल मूल्य के पुनरीक्षण के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, मुख्यमंत्री पेयजल मंत्री के नाते समिति के अध्यक्ष होंगे.
- अशासकीय महाविद्यालयों के अनुदान को लेकर भी लम्बी चर्चा के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी.
- महाविद्यालयों की छात्र निधि के उपयोग हेतु नियमावली को मंजूरी दी गई है.
- पिरूल नीति के अंर्तगत प्रति किलो पर अब 2 रुपये मिलेंगे.
- राज्य में 1809 दुकानें डिजिटल होने से रह गई थी, उन्हें अब भारत सरकार के दूसरे उपक्रम के माध्यम से डिजिटल करवाया जाएगा.
- कोविड महामारी के चलते हर महीने कटने वाला एक दिन का वेतन इस माह से कर्मचारियो का नहीं कटेगा. त्यौहारों के सीजन को देखते हुए यह निर्णय सरकार ने लिया है. अब सीएम मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की ही सैलरी कटेगी.
- पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों लोगों को और एक एक हजार रुपए देने का निर्णय
- नई खेल नीति पर कैबिनेट की मुहर
- वर्ग 4 की भूमि के पट्टे के 1983 से अवैध कब्जेधारियों को 2004 सर्किल रेट के आधार पर 5 प्रतिशत सर्किल रेट के आधार पर मिल सकेगी, 200 मीटर से 400 पर 10 प्रतिशत, 400 से 1000 तक के 25 प्रतिशत.
- वर्ग 3 भूमि को रेगुलाइज नहीं होगी
- उत्तराखंड अधी प्रमाणि नियमावली को
- मंजूरी कुंभ के 1 करोड़ तक के काम अखाड़ों की देख रेख में किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर