घनसाली. टिहरी जनपद में घनसाली क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता भजन रावत की धर्मपत्नी श्रीमती सीता रावत शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गई. टिहरी जिला पंचायत में भिलंग पट्टी से नवनिर्वाचित सदस्य सीता रावत ने शुक्रवार को घनसाली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक शक्तिलाल शाह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. क्षेत्र में भारी लोकप्रियता के चलते श्रीमती सीता रावत ने भारी मतों से जिला पंचायत चुनाव में विजय हासिल की थी. टिहरी जिला पंचायत चुनाव- 2019 में सभी 45 सीटों में सबसे ज्यादा प्रचंड मतों से विजय हासिल करने का रिर्काड भी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत के नाम दर्ज है.
जिला पंचायत सदस्य सीता रावत के भाजपा में शामिल होने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत ने कहा कि यह निर्णय माननीय सदस्य जी ने खुद लिया है. रावत ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जो पार्टी सत्ता में होती है उस पार्टी में रहकर क्षेत्र के विकास को ज्यादा गति दी जा सकती है.
भजन रावत ने कहा कि माननीय सदस्य सीता रावत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी और बहन सोनादेवी सजवाण के साथ चलने का निर्णय लिया है. रावत ने कहा कि हमें 5 साल के अपने कार्यकाल में जनता को अपने कामों का जवाब देना है और ऐसे में हमारा भाजपा के साथ मिलकर काम करना क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी होगा.
जनप्रतिनिधि को हो अपनी क्षमता का अहसास : विजय गुनसोला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने सीता रावत और भजन रावत के भाजपा में शामिल होने की खबर पर कहा कि यह उनका निजी फैसला है, किंतु किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि का यह तर्क बिल्कुल सही नहीं है कि विकास काम रूलिंग पार्टी में शामिल होकर ही किए जा सकते हैं.
कांग्रेस नेता गुनसोला ने कहा कि विकास कामों के लिए जनप्रतिनियों को अपनी क्षमता का अहसास होना चाहिए और अगर प्रतिनिधि सक्षम हैं तो उन्हें विकास कार्यों से कोई रोक नहीं सकता. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस छोड़ कर जाने पर पार्टी पर पड़ने वाले असर के बारे में गुनसोला ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में आम जनता असहज महसूस कर रही है और जनता 2022 का इंतजार कर रही है, जिसमें कांग्रेस की सरकार राज्य में प्रचंड बहुमत से बनेगी. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को धैर्य के साथ कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते रहना चाहिए.