देवप्रयाग. छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किए जाने हेतु SSP टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट (TriptiBhatt) द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशन के तहत जनपद पुलिस के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में सोमवार 29-11-21 को थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष श्री बलदेव कंडियाल की देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में 05 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त विद्यालय की लगभग 115 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण श्री नवीन रयाल, देवभूमि मार्शल आर्ट, ऋषिकेश द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षक श्री नवीन रयाल द्वारा 03 नेशनल और 01 साउथ एशियाई चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया गया है व ब्लैक बेल्ट विजेता हैं.
सोमवार को प्रशिक्षण के पहले दिन छात्राओं को जूडो के बेसिक से प्रशिक्षक द्वारा अवगत कराया गया. टिहरी पुलिस द्वारा आयोजित उपरोक्त प्रशिक्षण में छात्राओं द्वारा उत्साहित होकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया.
TriptiBhatt
ssptehri
tehripolice
tehrigarhwal UttarakhandPolice
womenempowement