चंबा. कोरोना महामारी के चलते इस बार उत्तराखंड में कई प्रसिद्ध मेले नहीं लगे. टिहरी जनपद के कंडीसौड़, रथी देवता, नागणी आदि प्रसिद्ध मेले इतिहास में पहली बार स्थगित हुए. इसी कड़ी में इस बार प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता माँ भारती के वीर सपूत, गढ़वाल राइफल्स के अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी जी की जयंती पर टिहरी जनपद के चंबा में लगने वाला मेला भी नहीं लगा. यहां कोरोना नामक महामारी के चलते मेला सम्भव नहीं था, लेकिन कल 8 गते चम्बा में वीसी गब्बर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मज्यूड़ गांव में गांव वाले 8 गते बैशाख को मनाते हैं महापुरुष की जयंती
गढ़वाल राइफल्स के वीर सपूत का जन्म दिन 21 अप्रैल 1895 को टिहरी गढ़वाल में चंबा के पास मज्यूड़ गांव में हुआ था,1913 में अमर शहीद नेगी गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए और मात्र 20 वर्ष की आयु में 1915 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान न्यू शेपल में शहीद हो गए. अमूमन उनके गांव वाले 8 गते बैशाख को ही अपने महापुरुष की जयंती मनाते हैं, क्योंकि अंग्रेजी कैलेण्डर में ये दिन यानि 8 गते बैशाख कभी 20 अप्रैल को ही आ जाता है. गढ़वाल राइफल्स में उनकी वीरता को आदर्श मानकर सभी जवानों को उनकी वीरता, शूरता और अदम्य साहस से सीख लेने की प्रेरणा मिलती है.
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेन्टर लैंसडौन में प्रत्येक जवान की शपथ ग्रहण वीसी गब्बर सिंह जी और वीसी दरबान सिंह जी की मूर्ति के सम्मुख ही सम्पन्न होती है. लैंसडौन में अशोक चक्र विजेता भवानी दत्त जोशी मैदान में प्रत्येक दिन हर जवान, हर अधिकारी ऐसे वीर सपूतों को सदैव सैल्यूट करके देशसेवा में इनके जैसे पराक्रमी, साहसी होने की प्रेरणा प्राप्त करता है.
गढ़वाल राइफल्स के ऐसे महान वीर वीर योद्धा को उनकी जयंती पर शत शत नमन।
(चन्द्रशेखर पैन्यूली)
प्रधान, लिखवार गांव