टिहरी. टिहरी जनपद के बूढाकेदार क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ा विद्यार्थी अब यूरोपियन कंट्री ( नीदरलैंड ) में बतौर रिसर्चर के रूप में पदस्थ होकर उत्तराखंड का नाम रौशन करेगा.
गांव के हिन्दी मीडियम से पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है भिलंगना ब्लाक के ग्राम सौंला के युवा शैलेंद्र शाह ने. शैलेंद्र शाह की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवारजनों, नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है, वहीं समस्त क्षेत्रवासियों ने पहाड़ के इस युवा की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवांवित करने वाला पल बताया है.
बताते चलें कि टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खंड के सौंला ग्राम सभा के शैलेंद्र शाह ने बूढाकेदार क्षेत्र के ग्राम सौंला से हिन्दी मीडियम से प्राथमिक शिक्षा हासिल की है. शिक्षक श्री लोकेन्द्र शाह के पुत्र शैलेन्द्र शाह की 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विदयालय, पोखाल, टिहरी गढ़वाल से हुई. 12वीं के बाद शैलेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई नेशनल इंस्टीटयूट आफ टैक्नोलॉजी (एनआईटी) से की. इंडियन स्कूल आफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक कर चुके शैलेंद्र अब रिर्सचर साइंटिस्ट के रूप में विश्व के ख्याति प्राप्त कृषि और पर्यावरण विज्ञान वैगनिंगन विश्वविद्यालय में पदस्थ होने के साथ पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता सागर सुनार ने दी शुभकामनाएं
शैलेंद्र शाह की इस उपलब्धि पर बूढ़ाकेदार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सागर सुनार ने खुशी जाहिर की है. गांव में बच्चों को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सागर सुनार ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अगर गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षक और मार्गदर्शन मिले तो वे देश और दुनिया में दूरस्थ गांवों का नाम रौशन कर सकते हैं. सागर सुनार ने शैलेंद्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि शैलेंद्र वैगनिंगन विश्वविद्यालय से अपना प्रोजेक्ट पूरा कर अपनी प्रतिभा का लाभ उत्तराखंड और देश के पर्यावरण संरक्षण के लिए देंगे.