देहरादून. कांग्रेस के ऋषिकेश नगर अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा का आकस्मिक निधन हो गया है. शिवमोहन मिश्रा के निधन से कांग्रेस में राज्य भर में शोक की लहर है. कांग्रेस ने आगामी एक सप्ताह के सभी कार्यक्रम स्थगित किये गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का 22-23 सितंबर को होने वाला उत्तराखंड दौरा भी स्थगित हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेश के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने जताया शोक
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने ऋषिकेश के नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मि़श्रा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ओर अपनी श्री चरणों मे स्थान दे और उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
राकेश राणा ने कहा कि स्व. शिवमोहन मिश्रा के निधन का समाचार अत्यन्त हतप्रभ करने वाला है. उन्होंने स्व. शिव मोहन मिश्रा का जाना कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया. स्व. मिश्रा कांग्रेस के एक कर्मठ जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता थे. उनका असमय जाना कांग्रेस पार्टी के लिए ना सिर्फ सदमा है बल्कि पार्टी ने अपना एक मजबूत सिपाही खो दिया है.
प्रदेश कांग्रेस के सचिव पूर्व राज्यमंत्री मुसर्रफ अली, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, चम्बा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, पूर्व प्रदेश सचिव पंकज रतूड़ी, नफिश खान, आदि ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी , शिव मोहन मिश्रा के असमय निधन पर दुख प्रकट किया है. उपाध्याय ने कहा कि मुझे शब्द नहीं मिल पा रहे हैं कि शिव मोहन मिश्रा जी के बारे में किस प्रकार दुःख और परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करूँ. यह अकल्पनीय है.