नरेंद्रनगर. भाजपा में कल आई 59 प्रत्याशियों की सूची के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है. कई क्षेत्रों में भाजपा से प्रबल दावेदारी कर रहे लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें ही टिकट मिलेगा, लेकिन पार्टी द्वारा पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताने से दावेदारों में असंतोष फूट पड़ा है.
नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक और भाजपा के टिकट दावेदार ओमगोपाल रावत (Omgopal Rawat) को टिकट नहीं मिलने से नरेंद्रनगर में उनके कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं और ओमगोपाल रावत ने भाजपा पर वादाखिलाफी और सिध्दांतों को ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस में जाने का ऐलान किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओमगोपाल रावत आज दिल्ली में हैं और कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. ओमगोपाल रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा में सिध्दांत की बात हवा हवाई है और पार्टी में टिकट देने के समय कार्यकर्ताओं की भावना का कोई मोल नहीं है. इसलिए उन्होंने भी अब ऐसी अवसरवादी पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है.