घनसाली. गांधी जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस नेता शूरवीर लाल ने ग्यारहगांव हिंदाव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. गंगासिंह रावत और स्व. भागचंद रावत के घर पहुंच कर स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों का सम्मान किया. इस अवसर पर गांव के लोगों ने श्री शूरवीर लाल की इस पहल का स्वागत किया है.
2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस से दावेदारी
बता दें कि कांग्रेस नेता शूरवीर लाल जी उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं और इन दिनों गांव गांव जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. शूरवीर लाल जी ने 2012 में घनसाली विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए सरकारी नौकरी त्यागकर जनता की सेवा की ठानी थी और 2022 में एक बार फिर अपनी प्रबल दावेदारी जता रहे हैं.
अपने छात्र जीवन से ही जनहित के मुद्दों पर मुखर श्री शूरवीर लाल जी 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं. शूरवीर लाल जी के अनुसार, घनसाली क्षेत्र के दावेदारों में वे ही कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ दावेदार हैं. शूरवीर लाल जी के पिता श्री जुगदास जी जिला परिषद व बीडीसी में सदस्य रहे हैं और कांग्रेस से पारिवारिक नाता मानते हैं.
बता दें कि शूरवीर लाल जी सुंदरलाल बहुगुणा जी व भवानी भाई के साथ 1973 में शराब बंदी आंदोलन, 1975 में बहुगुणा जी के साथ चिपको आंदोलन में साथ रहे हैं. शूरवीर लाल जी ने अपनी सेवा के दौरान भी शिक्षा विभाग में रहते हुए क्षेत्र के कामों को गति दी है. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर राजनीति का अनुभव है.
उत्तराखंड आंदोलन में 31 दिन बरेली में बंद रहे थे शूरवीर लाल
शूरवीर लाल उत्तराखंड आंदोलन में आज के घनसाली के अन्य सभी दावेदारों में से अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो 1994 में आंदोलन के दौरान 31 दिन बरेली आदि जेलों में बंद रहे हैं. उस समय कर्मचारी संगठन और उत्तराखंड आंदोलनकारी होने के नाते जेल में बंद रह कर अलग उत्तराखंड राज्य की आवाज बुलंद की.
इसके अतिरिक्त शूरवीर लाल जी की राजकीय इंटर कालेज कठूड़, राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी में विज्ञान वर्ग की मान्यता पद सहित दिलाने में भूमिका निभाई. जगदी शिला रोड़ व राजराजेश्वरी के लिए 3-3 किमी की रोड की संकल्पना के भी शूरवीर लाल जी अग्रणी रहे हैं.
शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत शूरवीर लाल जी शिक्षा विभाग में लंबे समय तक जुड़े रहने के कारण घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूल कालेजों में शिक्षकों की कमी दूर करना अपनी प्राथमिकता रखते हैं. तकनीकि शिक्षा, अंग्रेजी माध्यम के अच्छे स्कूल खोलने, स्वास्थ्य और सड़क पर बेहतर काम का इरादा रखते हैं.
इन्हीं तमाम सारे मुददों पर शूरवीर लाल जी से UKKhabar.com के घनसाली से वीडियो संवाददाता श्री राजरावत ने उनकी भावी योजनाओं और दावेदारी को लेकर बातचीत की आप भी देखें श्री राजरावत जी से हुई यह खास बात