देहरादून. बेंगलुरु से उत्तराखंड घर वापसी का इंतजार करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आ गई है. कल 19 मई को सांय 4 बजे बेंगलुरु से लगभग 1500 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन लालकुंआ को प्रस्थान करेगी. उत्तराखंड पुलिस के अनुसार सभी प्रवासियों से धैर्य बनाकर रखने की बात कही गई. बताया गया है कि शीघ्र ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी.
पश्चिम बंगाल के हरिद्वार से हावड़ा भेजी गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
घर वापसी के साथ ही अन्य राज्य के लोगों को भेजने का कार्य भी जारी है. पश्चिम बंगाल के 1188 प्रवासियों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार से हावड़ा भेजा गया. इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी. इसी क्रम में बिहार राज्य के प्रवासियों को उनके गनत्व तक पहुंचाने के लिए कल मंगलवार 19 मई को देहरादून से अररिया एवं खगड़िया के लिए तथा बुधवार 20 मई को बेतिया एवं किशनगंज के लिए ट्रेन संचलित की जाएगी.
उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि आप सभी प्रवासी भाईयों से अनुरोध है कृपया रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न करें. रजिस्ट्रेशन किये हुए जिन लोगों के पास एसएसएस या काल आयी है कृपया वे ही लोग रेलवे स्टेशन आएं. कृपया आप सभी धैर्य बनाए रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों को भी ट्रेन और बसों का संचालन किया जाएगा.
-
हमारा सुझाव- सिर्फ वही लोग स्टेशन जाएं जिन्हें मोबाइल पर सूचना मिले
-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क, सैनेटाइजर व बार बार साबुन से हाथ धोएं
-
सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें