मुंबई. मुंबई में फंसे प्रवासियों की घर वापसी की मुहिम में जुटी प्रवासी सहयोगी टीम की मेहनत रंग लाई है. आज मुंबई के उपनगर ठाणे से एक ट्रेन रात 11:00 बजे उत्तराखंड के लाल कुआं के लिए चलेगी. मुंबई के उपनगर ठाणे से लालकुआं के लिए जानी वाली विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 16 जून को रात्रि 11:00 बजे ठाणे से चलेगी. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे. ट्रेन में सभी श्रमिकों को नाश्ता, भोजन की व्यवस्था होगी. यह ट्रेन रात्रि में 3:25 पर 18 तारीख को लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
प्रवासी टीम ने बताया कि स्टेशन आने की व्यवस्था यात्री को को खुद करनी है. सोशल distancing का हर हाल में पालन करें और व्यवस्था बनाएं रखें. प्रवासी सहयोगी टीम के सदस्य सुधाकर थपलियाल व दिलीप बिष्ट ने बताया कि हमारी टीम द्वारा लगातार श्वेता माशीवाल जी के नेतृत्व में दोनों राज्यों की सरकारों से फंसे प्रवासियों के लिए प्रयास किए जा रहे थे. माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने प्रवासियों के मामले में श्वेता माशीवाल द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए कल ही उत्तराखंड सरकार को भी दो दिन में जवाब देने को कहा था.
प्रवासी सहयोगी टीम के इन सब प्रयासों के बाद से के बाद अब यह लोग अपने घर जा सकेंगे. फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए प्रवासी सहयोगी टीम के सदस्य मोहन जोशी, प्रदीप रावत, कुंदन गैरा, नवीन भट, देवचंद, जयप्रकाश, मधे रावत, कैलाश चंद, गजेंद्र रावत, महेंद्र गोसाईं, धनसिंह मेहरा लगातार प्रयास कर रहे थे.