घनसाली. कोरोना के हाहाकार के बीच जहां कई जनप्रतिनिधि बिना मास्क के गांव में शादियों में शामिल हो रहे हैं, वहीं घनसाली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके शिक्षा विभाग से सेवानिवृति प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शूरवीरलाल जी द्वारा गांव की शादी में मास्क बांटने का वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
घनसाली विधानसभा से जनता को प्रतिनिधित्व देने की प्रबल इच्छाशक्ति रखने वाले शूरवीरलाल जी ने 2012 के चुनाव में ताल ठोंकने शिक्षा विभाग से प्रशासनिक अधिकारी के पद से 2011 में समय पूर्व सेवानिवृत ली थी. वे चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए लेकिन जनता की सेवा में सतत जनता के बीच हैं.
राज्य में बढ़ते कोरोना के बीच मास्क पहनने का सकारात्मक संदेश देता शूरवीरलाल जी का वीडियो आज ग्राम हड़ियाणा मल्ला की एक शादी का है, जहां श्री शूरवीर लाल जी द्वारा शादी में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को कोविड 19 के बचाव हेतु मास्क वितरित किये. साथ ही बरातियों को इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सन्देश दिया गया.