मुंबई. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दावारा सीतोंस्यू में सीता माता के मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाने के ऐलान से मुंबई में रह रहे क्षेत्र के प्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है. पर्वतीय नाट्य मंच के श्री राकेश पुंडीर ने कहा है मुख्यमंत्री जी के इस ऐलान से अब हमारी पट्टी के मांसार के मेले व माता के मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप मे स्थान मिलेगा.
पुंडीर ने कहा कि इसे संयोग ही कह सकते हैं कि विगत वर्ष मुख्यमंत्री जी को पर्वतीय नाट्य मंच ने दून में बलदेव राणा जी व राजेंद्र रावत जी के साथ एक स्मारिका भेंट की थी जिसमें सीतोंस्यू और माता सीता जी के मांसार मेले पर भी एक आलेख के जरिए इस ओर ध्यान दिलाया गया था.
उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि रामायणकालीन इस धरोहर पर आज तक किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था अब कल मुख्यमंत्री जी के ऐलान से इस पट्टी के ऐतिहासिक महत्व के साथ ही “मांसार” के मेले व माता सीता के स्थल को उत्तराखंड में पहचान.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सीतोंस्यू में मंदिर बनाने के लिए एक राज्य स्तरीय ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया है. जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां सीता माता ने भू समाधि ली थी और इसी समाधि स्थल पर सीतोंस्यू में सीता माता मंदिर बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मन्दिर के लिए देवी सीता से जुड़े सभी स्थानों की शिला, मिट्टी एवं जल लाया जाऐगा. सरकार की योजना है कि देवप्रयाग से मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए आवागमन हेतु उचित व्यवस्थाएं की जायेंगी. रावत ने कहा कि सीता माता मंदिर के समीप जटायु का मंदिर भी ऐसे स्थान पर बनाया जायेगा जहां से सीता माता मंदिर के दर्शन भी हो सकें.