घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2022 के शुरुआती महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दावेदारों के जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ लिया है. विभिन्न क्षेत्रों में आगामी दावेदार जहां गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क में जुटे हैं, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी जमकर लाभ ले रहे हैं.
इसी कड़ी में घनसाली विधानसभा से दावेदारी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला (टिहरी) उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल ने अपने जनसंपर्क अभियान में सभी दावेदारों को पीछे छोड़ दिया है. घनसाली विधानसभा में धरातल से लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों सोहन खंडेवाल छाए हुए हैं. अब सोहनलाल खंडेवाल ने उनसे जुड़ने के लिए अपना टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है. 88244-55540 पर मिस काल देकर घनसाली की जनता सीधे सोहन खंडेवाल जी से जुड़ रही है. बताया गया है कि पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोगों ने सोहन खंडेवाल से जुड़ने के लिए इस नंबर पर मिस काल की है. मिस काल करने के बाद शीघ्र रिकार्डेड काल से सोहन खंडेवाल लोगों का स्वागत कर रहे हैं.
टिहरी जनपद के जखंड गांव में जन्में राजपत्रित अधिकारी रहे सोहनलाल खंडेवाल इस बार घनसाली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव, उच्च शिक्षित, सरकारी कामों को धरातल पर उतारने की क्षमता, सौम्य स्वभाव और आकर्षक आभामंडल के चलते सोहनलाल खंडेवाल घनसाली विधानसभा की जनता में लोकप्रियता के शिखर पर हैं.
जहां भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है, वहीं घनसाली विधानसभा में सोहनलाल खंडेवाल की सतत सक्रियता और जनता में लोकप्रियता भारतीय जनता पार्टी के लिए भी राहत की बात मानी जा रही है.
आगामी विधानसभा चुनाव में कई नान परफामेंश विधायकों के टिकट पर लटक रही तलवार के बीच पार्टी के अंदर ही अन्य दावेदारों के हौसले बुलंद हैं, इस बीच घनसाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सोहन खंडेवाल का धुआंधार जनसंपर्क अभियान घनसाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का इतिहास दोहराने व सीट को बचाए रखने में मददगार हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा और सक्रियता को भी मापदंड का पैमाना बनना है और घनसाली विधानसभा में सोहनलाल खंडेवाल पार्टी की इस कसौटी पर भी फिट बैठते नजर आ रहे हैं. सोहनलाल खंडेवाल ने कोरोना काल में घनसाली विधानसभा के सभी गांवों में राशन किट आदि बांटकर कोरोना काल में लोगों की दिन रात सेवा की है. इन दिनों खंडेलवाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केंद्र व भाजपा सरकार की नीतियों, जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. घनसाली विधानसभा में भाजपा के किस दावेदार को टिकट मिलता है यह तो चुनाव नजदीक आने पर ही पता चलेगा, लेकिन वर्तमान में सोहन खंडेवाल ने सभी दावेदारों को जनसंपर्क के मामले में पछाड़ दिया है, ऐसे कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं है.