भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराया कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश युवा विदेशों में होटल इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और कुछ लोग यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध से घनसाली विधानसभा के उन परिजनों में अपने बेटों को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है जो यूक्रेन में काम कर रहे है.
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने सोहन खंडेवाल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर उत्तराखंडी की सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से संपर्क में है और केंद्र सरकार के प्रयास से यूक्रेन से भारतीयों की वापसी शुरू कर दी गई है.