चमियाला. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चमियाला में बालगंगा समिति द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल ने किया. रामलीला का उदघाटन करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री सोहनलाल खंडेवाल का रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री केशर सिंह जी, संस्थापक श्री रतूड़ी जी एवं चमियाला के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद सिंह राणा जी ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया.
यहां रामलीला के शुभारंभ पर श्री खंडेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी लोक संस्कृति और सनातन धर्म की विरासत के प्रतीक रामलीला के मंचन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. खंडेवाल ने रामलीला समिति को बधाई देते हुए कहा कि समिति के द्वारा रामलीला का सतत मंचन आदर्शवान समाज निर्माण का भी कार्य करेगा. उन्होंने गांवों में रामलीला मंचन करने की सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए समिति का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है. अपने संबोधन में श्री खंडेवाल ने कहा कि मैं घनसाली विधानसभा में एक सेवक की तरह जनता के बीच हूं और अगर क्षेत्रीय जनता का इसी प्रकार से आशीर्वाद एवं स्नेह 2022 में मिला तो अगले साल की यह रामलीला और भी भव्य रूप में मनाई जाएगी, साथ ही घनसाली विधानसभा के अंतर्गत सनातन धर्म से जुड़े हमारे मेले, थौल, रामलीला, पांडव लीला, गांव गांव के देव आयोजनों को भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा.