घनसाली. भारतीय जनता पार्टी टिहरी के जिला उपाध्यक्ष और 2022 के लिये घनसाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में टिकट के प्रबल दावेदार सोहनलाल खंडेवाल (Sohanlal Khandewal) ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र डंगवाल, प्रबुद्ध व्यापारी गणों व व्यापार मंडल की टीम के साथ गुरुवार को घनसाली बाजार में भ्रमण कर जनसंपर्क किया.
इस दौरान घनसाली के सभी व्यापारियों ने सोहनलाल खंडेवाल का जोरदार स्वागत किया और आगामी चुनाव के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया. घनसाली विधानसभा क्षेत्र से 2022 की तैयारी में जुटे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल लगातार घनसाली विधानसभा (Ghansali assembly constituency) के गांव गांव और स्थानीय बाजारों में जनसंपर्क में जुटे हैं. जहां लोग भाजपा नेता सोहन खंडेवाल को जोरदार स्वागत कर रहे हैं.
घनसाली बाजार में दुकानदारों के द्वार जाकर मिले स्नेह के लिए सोहन खंडेवाल ने मंडल के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र डंगवाल एवं सभी व्यापारी बन्धुओं का बुजुर्गों और युवाओं का दिल से आभार व्यक्त किया है. खंडेलवाल ने सभी घनसाली के व्यापारी बंधुओं से कहा कि 2022 में आपका आशीर्वाद व स्नेह से विधानसभा में सेवा करने का मौका मिला तो घनसालीवासियों की सेवा के लिए जब तक मेरा जीवन है, इस विधानसभा की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा.
अपने भ्रमण के दौरान खंडेवाल ने अवगत कराया कि वे इस विधानसभा में 2012 से लगातार सेवा कर रहे हैं और जनता की सेवा के लिए ही उन्होंने 2018 में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति लेकर घनसालीवासियों की सेवा का प्रण लिया. खंडेवाल ने बातचीत में कहा कि घनसाली के गांव से लेकर स्थानीय बाजारों तक सभी क्षेत्र की जनता, मातृशक्ति, युवाओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और इस स्नेह को 2022 में अपार विजय में बदलकर घनसाली की जनता उन्हें एक सेवक के रूप में सेवा का अवसर देगी. खंडेवाल ने विधानसभा की देव तुल्य जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सेवक के रूप में इस विधानसभा की जनता की सेवा करूंगा और इसलिए एक बार मुझे सेवा का मौका जरूर दें.
सरस्वती विद्या मंदिर में विजय दिवस में की सहभागिता
घनसाली बाजार भ्रमण के साथ ही खंडेवाल ने घनसाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज में विजय दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी सहभागिता की. इस कार्यक्रम में तहसील प्रचारक श्री नरेन्द्र जी, पूर्ण कालिक विस्तार श्री प्रकाश चौधरी जी, खन्ड कारवां श्री नत्थी सिंह रावत जी, प्रधानाचार्य जी एवं सभी गुरु जनों का आशीर्वाद भी मिया.
बासर पट्टी में भी मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
भाजपा नेता सोहन खंडेवाल ने इससे पहले बुधवार को बासर पट्टी कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. यहां खंडेवाल ने बासर पट्टी में मातृशक्ति की एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में महिलाओं ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं से खंडेवाल जी को अवगत कराया. यहां बड़ी संख्या में जुटी मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों ने ”खंडेवाल अब की बार…” के जयघोष के नारे लगाकर खंडेवाल को भाजपा का सबसे योग्य दावेदार बताया और उम्मीद जताई की पार्टी इस बार खंडेवाल जी को टिकट देकर क्षेत्र की मातृशक्ति के इन नारों की आवाज सुनेगी. खंडेवाल ने बासर पट्टी की समस्त जनता, मातृशक्ति का युवाओं के आशीर्वाद मिला के लिए आभार जताया.