ADVERTISEMENT
लैंणी. आज गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैंणी हिन्दाव, भिलंगना टि.ग. सहित क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण कराया. समुद्र सतह से 7000 फीट से भी अधिक ऊँचाई व मुख्यमार्ग से लगभग 4 किमी. दूर का प्राथमिक विद्यालय लैंणी ग्रामसभा में स्थित हैं, जहां विद्यालय की इमारत की छत जर्जर अवस्था में है.
हालात यह हैं कि धूप और वर्षा व कड़ाके की सर्दी में भी छात्र -छात्राओं को बरामदे में ही बैठना पड़ता है. इस विद्यालय की मरम्मत हेतु प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल कई बार जन प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र के निवासियों को अवगत करा चुके थे, लेकिन यह मामला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण के संज्ञान में आते ही अब समाधान की उम्मीद जगी है.
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी के आदेशानुसार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री खंडूडी जी, सहायक अभियंता श्री त्रिपाठी जी, अवर अभियंता श्री दीपक अमोला जी, श्री दीपक रावत जी एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी ने खुद विद्यालय में आकर स्कूल का हाल जाना और विद्यालय के छात्र -छात्राओं से बातचीत की. छात्रों ने उन्हें अवगत कराया कि विद्यालय की छत जर्जर है, कक्षा-कक्षों में छत से रोडी बजरी गिरती रहती है. छात्रों ने पहली बार महसूस किया कि कोई उनके पीड़ा को उनका प्रतिनिधि ध्यान से सुन रहा है.
प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल ने जताया आभार
प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल ने माननीय अध्यक्षा जी व श्री रघुवीर सजवाण जी की इस नवोन्मेषी पहल पर आभार व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ दुर्गम में जाने के लिए अध्यापकों का टोटा बना रहता हैं, वहीं प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल जी इस विद्यालय के विद्याथिर्यों के सर्वागीण विकास के लिए निजी संकल्प लेकर सतत प्रयासरत हैं. श्री हृदयराम अंथवाल जी की मेहनत का ही परिणाम है कि यहां के बच्चे नवोदय जैसे विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर नवोदय में स्थान पा रहे हैं.