अंथवाल गांव. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी सजवाण के निर्वाचन क्षेत्र हिंदाव में विकास कामों की शुरुआत हो गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंदाव में पहला काम मां जगदी को समर्पित करते हुए होम स्थल नारायण मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एक रैन सेंटर-टीन शेड का निर्माण करवाया है.
जिला पंचायत अध्यक्षा के इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है. क्षेत्र के शिक्षाविद श्री लक्ष्मीप्रसाद अंथवाल जी ने कहा कि माननीय अध्यक्षा जी द्वारा बिना किसी पूर्व घोषणा के सीधे काम को मूर्त रूप देने का कार्य बहुत ही सराहनीय है, साथ ही उन नेताओं के लिए भी आंखें खोलने वाला है जो मंचों पर काम की घोषणा कर फूलमाला पहन कर भूल जाते हैं.
क्षेत्र के जागरूक लोगों के संगठन हिंदाव जन जागृति मंच के संरक्षक श्री शंकर सिंह रावत ने माननीय अध्यक्ष के विकास कार्य पर खुशी जाहिर की है और कहा कि हम यही उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही काम जमीं पर साकार हों. उल्लेखनीय है कि हिंदाव की देवी मां जगदी का 12 सालों में होने वाला होम 10 फरवरी से है, जो अंथवाल गांव के नारायण मंदिर में होता है. 9 दिन तक चलने वाले इस यज्ञ में हजारों लोग नारायण मंदिर में आते हैं. इस मंदिर में टीन शेड निर्माण की जरूरत के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री विक्रमसिंह घनाता ने माननीय अध्यक्षा को अवगत कराया, जिस पर अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने तुरंत अमल कर यह रैन सेंटर तैयार करवा दिया.
बहन श्रीमती सोना सजवाण के इस कार्य पर पं. उमाशंकर अंथवाल ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि- शाश्त्र मर्यादा हे की यादृशी भावना यस्य सिद्धिर भवति तादृषि…जिस प्रकार की व्यक्ति की भावना हो और वो भी भगवान के प्रति तो उसी प्रकार से व्यक्ति को सिद्धि प्राप्त होती है. ऐसे पवित्र माघ मास में ये भब्य और दिब्य भगवान नारायण माँ भगवती मणिद्वीप निवासिनी जगत जननी जगतम्बा के इस यज्ञ होम से पूर्व ये कार्य किया आपका ये सत्कर्म सराहनीय है. इसी दान से धन की सुद्धि होती है, तन पवित्र सेवा करें धन पवित्र दियो दान…,मन पवित्र हरी भजन सो होत विविध कल्याण.