टिहरी. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण के जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुने जाने को लेकर समूचे टिहरी गढ़वाल में खुशी की लहर है. हिंदाव की हडियाणा मल्ला सीट से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सोनादेवी सजवाण दूसरी बार टिहरी जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं.
जनहित के कार्यों से बनाई पहचान
टिहरी जिले के प्रत्येक क्षेत्र में अनेक जनहित के कार्यों के लिए पहचानी जाने वालीं दीदी के नाम से मशहूर श्रीमती सोनादेवी सजवाण इससे पहले के कार्यकाल 2014 में भी अखोड़ी क्षेत्र से भी जिला पंचायत सदस्य रहीं और जिला पंचायत की अध्यक्ष रह कर अनेक विकास कार्यो को धरातल पर साकार करने में भूमिका निभाई.
उल्लेखनीय है कि कल बहन श्रीमती सोनादेवी सजवाण को जिला पंचायत अध्यक्षों के संगठन का अध्यक्ष चुना गया. श्रीमती सोनादेवी सजवाण के नाम का प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान ने रखा, जिसका सभी अध्यक्षों ने समर्थन किया. जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन की जिम्मेदारी के तहत अब श्रीमती सोनादेवी सजवाण पर टिहरी के विकास के साथ साथ पूरे उत्तराखंड के जिलों के विकास में मार्गदर्शन व जिला पंचायत की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का दायित्व भी होगा.
मैं उत्तराखंड के समस्त जिलों के सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्षों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे उत्तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि हम सब एकसाथ मिलकर पूरे मनोयोग से जिला पंचायतों की समस्याओं के निराकरण हेतु अभिनव प्रयास करेंगे। जिससे हमारी पंचायतें पहले से और अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित होंगी। आपका इसी प्रकार स्नेह और सहयोग मिलता रहेगा।
पुनः आप सभी उत्तराखंड प्रदेश के जिला पंचायत के सम्मानित अध्यक्षों का आभार व साधुवाद।सोना सजवाण
अध्यक्ष
जिला पंचायत टि. ग./जिला पंचायत संगठन अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश