दिल्ली. देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे लोगों के लिए खुश खबरी आ गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की रेलवे बोर्ड को हरी झंडी दे दी है. गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन में राज्य सरकारों को रेलवे बोर्ड के साथ समन्वय कर लोगों को निकालने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, स्टूडेंट, तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इन ट्रेनों में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार यात्रा की अनुमति होगी.
MHA has today allowed movement of stranded students, migrant workers, tourists, pilgrims, etc. via rail as well. States and Railway Board will make necessary arrangements: Punya Salila Srivastava, Joint Secretary, Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) May 1, 2020
Ministry of Home Affairs allows the movement of migrant workers, tourists, students and other persons stranded at different places, by special trains. pic.twitter.com/cYFRCvTBLj
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उल्लेखनीय है कि आज तेलंगाना और झारखंड के बीच एक स्पेशल ट्रेन चल चुकी है और इसके बाद अब केरल के एर्नाकुलम से ओडिशा के लिए स्पेशल ट्रेन भी आज शाम रवाना होगी. देखना होगा उत्तराखंड सरकार कितना जल्दी अपने राज्य के लोगों के लिए रेलवे बोर्ड से संपर्क कर व्यवस्था करती है. मुंबई में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.