टिहरी. उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच राजनीतिक दलों के प्रति जमी विचारधारा की परत विधानसभा चुनाव की गर्माहट ने पिघला दी है. विधानसभा चुनाव के शंखनाद के ऐलान के बाद नामांकन के दो दिन बचे हैं और नेताओं के इधर से उधर आने जाने को दौर अंतिम चरण में है.
आज नरेन्द्र नगर के पूर्व विधायक श्री ओमगोपाल रावत (Om Gopal Rawat) भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. ओमगोपाल रावत ने आज राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों पर आस्था व्यक्त करते हुए अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने आगामी चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
इस बीच, शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है और सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कल टिहरी के कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है और गुरुवार और शुक्रवार का दिन दोनों पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के लिए अहम रहने वाला है.
भाजपा को कड़ी चुनौती देने की तैयारी !
माना जा रहा है कि यहां अगर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस किसे टिकट देगी इस बात पर भी राजनीति में रुचि रखने वाले जानकारों की निगाहें लगी हुई हैं. टिहरी की राजनीतिक गतिविधियों को करीब से जानने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि अगर उपाध्याय भाजपा में शामिल होते हैं तो इस बात की संभावना है कि कांग्रेस टिहरी से अपने तेज तर्रार जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा को मैदान में उतार कर भाजपा को कड़ी चुनौती देगी.
जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतमसिंह दोनों के करीबी माने जाते हैं और प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र यादव भी कई बार उत्तराखंड में युवा नेतृत्व को चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं. माना जा रहा है कि टिहरी की सीट पर यदि कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा को मैदान में उतारती है तो टिहरी का मुकाबला रोचक होना तय है.
बता दें कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में राकेश राणा ने पिछले पांच सालों से भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और उत्तराखंड के जनहित के मसलों पर जमकर घेरा है और टिहरी जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस को मजबूती से चुनावी रण के लिए तैयार करते हुए सत्ताधारी पार्टी भाजपा को निशाना बनाया है. टिहरी में सभी सीटों पर कांग्रेस को सक्रिय रखने और कोरोना काल में गांव गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं के हल के लिए अग्रणी रहने के साथ भाजपा विधायक और सरकार की विफलता गिनाने में राकेश राणा मुखर रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा को यहां अपने विधायक का टिकट अंतिम समय तक विचार की अवस्था में रखकर नए विकल्पों पर चर्चा करनी पड़ी है.
उधर, आज प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल Ganesh Godiyal, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह Pritam Singh की उपस्थिति में भिलंगना की पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य टिहरी श्रीमती नीलम रानी बिष्ट तथा उनके सहयोगियों ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवीर नेगी, हिम्मत रौतेला आदि उपस्थित थे.