घनसाली. आज थाना घनसाली अन्तर्गत नव नियुक्त जनपद टिहरी गढ़वाल (tehri garhwal) की कप्तान एसएसपी तृप्ति भट्ट (SSP Tripti Bhatt), उनके साथ जिले की उपाधीक्षक श्रीमती मंडराल का प्रथम भ्रमण के थाना घनसाली में हुआ. इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल तथा नगर पंचायत घनसाली ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर यहां पहली बार पहुंची टिहरी जिले की कप्तान तृप्ति भट्ट जी ने कानून व्यवस्था की जानकारी ली.
डा. नरेंद्र डंगवाल ने घनसाली के ट्रैफिक जाम की समस्या से भी कराया अवगत
घनसाली पहुंची जिले की कप्तान को उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल (Dr. Narendra Dangwal) ने घनसाली (Ghansali) की समस्याओं से अवगत कराया. डा. डंगवाल ने बताया कि यह चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है और रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या रहती है. इससे कैसे निजात मिले इस पर उपाय करने की जरूरत है.
बेधड़क गांव गांव घूम रहे फेरीवालों पर पाबंदी की मांग
डा. डंगवाल ने आजकल की हालिया घटना का जिक्र करते हुए घनसाली क्षेत्र में फेरीवालों को बेधड़क गांव गांव घूमने पर पाबंदी लगाने की मांग की है. डा. डंगवाल ने कहा एक तरफ कोरोना के संक्रमण का खतरा है, दूसरी तरफ फेरी वालों द्वारा सोने की सफाई करने के नाम पर सोना उड़ाने की घटना भी सामने आई है. डा. डंगवाल ने जिले की पुलिस कप्तान जी को अवगत कराया कि बहुत से गांव की भोली भाली मां बहनों को ठगने की घटनाएं हो रही हैं. इसलिए फेरीवालों पर पूर्ण रोक लगाए जाने की मांग की है. घनसाली क्षेत्र में कोरोना काल में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष श्री प्रदीप रावत जी का उद्योग व्यापार मण्डल घनसाली ने शाल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान भी उपस्थित रहे.