दिल्ली. आज मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने केन्द्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से भेंट कर राज्य में क्राफ्ट टूरिज्म विलेज स्थापित करते हुए इसे होम स्टे से जोड़ने व प्रदेश की कला ऐपण पर विशेष चर्चा की।
उनके द्वारा प्रदेश में वन स्टाप कारीगर मेलों का आयोजन करके इनमें स्थानीय कारीगरों के प्रशिक्षण व उन्हें आधुनिक जानकारियां देने, लोकल आर्गेनिक उत्पादों को प्रोत्साहित करने व 1-7 अगस्त तक प्रत्येक जिले में हैंडलूम मेलों का आयोजन कर इन्हें ई-कामर्स से जोड़ने का सुझाव दिया गया है। इसी प्रकार स्थानीय कारीगरों को लाभान्वित करने के लिए 1 से 15 अगस्त तक टेक्सटाइल मेले आयोजित करने तथा हर जिले में एक लोकल प्रोडक्ट को चिन्हित कर उसे प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा गया है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने स्वयं टेक्सटाइल मेले में आने के लिए आश्वस्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने उन्हें वात्सल्य योजना, प्रदेश में संचालित महिला एवं बाल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने वन स्टाप सेंटर को महत्वपूर्ण योजना बताया तथा निर्भया योजना से संबंधित राज्य सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी देने का भरोसा दिया है।