नई टिहरी.अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 78वीं पुण्य तिथि आज जनपद में ‘सुमन दिवस’ के रूप में सादगी से मनाया गया। जिला मुख्यालय टिहरी गढ़वाल स्थित जिला कारागार में ‘सुमन दिवस’ पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी सीमा कृषाली, अपर जिला अधिकारी रामजी शरण शर्मा, एएसपी राजन सिंह, अधीक्षक जिला कारागार अनुराग मालिक, शहीद के परिजनों सहित अन्य गणमान्य अथितियों, अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, गणमान्यों एवं अधिकारिओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गए। इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि शहीद श्रीदेव सुमन जी का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आम नागरिकों पर हो रही जातियों के विरोध में उनके द्वारा 84 दिन तक आमरण अनशन किया। उनके द्वारा सामाजिक, राजनैतिक और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य किए।
जिलाधिकारी ने शहीद श्रीदेव सुमन जी को नमन करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन जी की जीवनी से हमें सीख मिलती है कि यदि प्रबल इच्छाशक्ति हो तो किसी भी काम को किया जा सकता है।
जिला कारागार में कैदियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रर्दशनी के संबंध में उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा बहुत ही उम्दा कार्य किया गया है। इस मौके पर सभी गणमान्य द्वारा इन उत्पादों को खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कहा कि इन उत्पादों को सही से मार्केट उपलब्ध हो सके, इसके लिए कयास्क की स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर गणमान्य प्रमोद उनियाल, शहीद के परिजन अनिल बडोनी एवं अन्य, एसडीएम अपूर्वा सिंह, रेंजर ऑफिसर वन प्रभाग आशीष डिमरी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, एडीओ सूचना भजनी भंडारी सहित मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, कारागार कर्मी, स्कूली छात्र-छात्रा आदि
मौजूद रहे।